BIGG BOSS 13: हिंदुस्तानी भाऊ ने बताया पिंपल्स दूर करना का ऐसा तरीका, हंस-हंसते लोटपोट हुआ पूरा घर
Bigg Boss 13: बिग बॉस में घर में सभी कंटेस्टेंट लड़ाई झगड़े के साथ साथ खूब हंसी ठीठोली और मस्ती मजाक भी करते हैं. ऐसे में ही लेटेस्ट एपिसोड में हुआ एक किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं.
![BIGG BOSS 13: हिंदुस्तानी भाऊ ने बताया पिंपल्स दूर करना का ऐसा तरीका, हंस-हंसते लोटपोट हुआ पूरा घर hindushtani bhau vikas revels a secret to remove pimples with underwear makes bigg boss 13 house to set BIGG BOSS 13: हिंदुस्तानी भाऊ ने बताया पिंपल्स दूर करना का ऐसा तरीका, हंस-हंसते लोटपोट हुआ पूरा घर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/06132316/pjimage-89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 13: 'बिग बॉस 13' के घर में कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद माहौल काफी बदल गया है. ऐसे में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में दर्शक सबसे ज्यादा हिंदुस्तानी भाऊ विकास को पसंद कर रहे हैं. विकास का देसी एटिट्यूड सभी को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. हाल ही में विकास ने घर के लोगों के साथ अपने गांव का एक किस्सा शेयर किया जिससे घर में सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए और सभी खूब मस्ती करते दिखाई दिए.
दरअसल, सभी लोग आपस में बैठ कर बातें कर रहे थे. ऐसे में विकास मे अपने गांव का एक किस्सा शेयर किया. विकास ने वो नुस्खा बताया कि आखिर कैसे उनके चेहरे पर सारे पिंपल्स साफ हो गए और उनकी स्किन इतना ग्लो करती है.
भाऊ ने बताया कि उनके गांव में एक दादी ने बताया था कि पिंपल्स दूर करने के लिए नहाने के बाद अपने अंडरवीयर को न के नीचे पानी में धो और फिर निचोड़ने के बाद उससे अपने चेहरे को साफ करो. भाऊ ने आगे बताया कि ऐसा करने से हफ्ते भर में ही उनका चेहरा पूरा साफ हो गया था. हालांकि सभी जानते हैं कि भाऊ ये सब महज मजाक में ही कह रहे थे.
इससे घरवालों का काफी मनोरंजन हुआ और सभी हंसने लगे. आसिन और सिद्धार्थ ने इसे लेकर खूबल चुकटी भी ली. बता दें कि आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. आज सिद्धार्थ और माहिरा की लड़ाई होने वाली है जिसके कारण बिग बॉस सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ एक्शन लेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)