शहनाज के स्वयंवर से नाराज हुए उनके घर वाले, खुलेआम दी चैनल को ये धमकी
बिग बॉस सीजन 13 का समापन हो गया है. वहीं 17 फरवरी से 'मुझसे शादी करोगे' शो की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें शहनाज गिल हिस्सा लेने जा रही हैं. वहीं उनके भाई और पिता ने इस पर अपनी नाराजगी जताई है.
![शहनाज के स्वयंवर से नाराज हुए उनके घर वाले, खुलेआम दी चैनल को ये धमकी His brother, annoyed with Shahnaz swayamvara said that only the promo will be left शहनाज के स्वयंवर से नाराज हुए उनके घर वाले, खुलेआम दी चैनल को ये धमकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/16144851/pjimage-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः बिग बॉस सीजन 13 के समापन से पहले 'मुझसे शादी करोगे' शो के बारे में जानकारी दी गई थी. वहीं 'मुझसे शादी करोगे' शो में शहनाज गिल के हिस्सा लेने की बात सामने आई है. अब शहनाज के पिता और भाई ने 'मुझसे शादी करोगे' शो में शहनाज गिल के स्वयंवर का कड़ा विरोध किया है.
शहनाज गिल के भाई शहबाज ने धमकी दी है कि वो ये शादी वाला शो नहीं होने देंगे. शहनाज गिल के भाई शहबाज ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ''दोस्तों हम ये शादी नहीं होने देंगे. ये सिर्फ प्रोमो ही रह जाएगा इनके पास. और पारस के साथ तू (शहनाज गिल) बिलकुल नहीं करेगी. इसलिए दोस्तों खुश रहिए.''
Guys hamm yeh shadi walla show nhi hone denge yeh sirf promos he reh jayege inke pass.. Aur paras ke sath tu bilkul bhi nhi karegi ... So chill guys just enjoy... And take part in trend also#RealWinnerShehnaaz
— Shehbaz Badesha (@Shehbazbadesha) February 15, 2020
'मुझसे शादी करोगे' शो में शहनाज़ गिल के हिस्सा लेने पर उनके पिता संतोष गिल ने भी अपनी नाराजगी जताई है. संतोष गिल का कहना है कि वो अपनी बेटी की शादी किसी रियालिटी शो के जरिए नहीं होने देंगे. शहनाज के पिता का कहना है कि यह शो उनकी बेटी के करियर को बहुत ज्यादा प्रभावित कर सकता है. संतोष गिल का कहना है कि वो पहले कलर्स टीवी के साथ बात करेंगे. अगर चैनल उनकी बात नहीं मानता है तो फिर वह शिवसेना की मदद भी ले सकते हैं.
Bigg Boss 13: पारस ने स्वीकारा सलमान का ऑफर, पैसा लेकर घर से आए बाहरबता दें कि 'मुझसे शादी करोगे' शो में बिग बॉस सीजन 13 के दो सदस्य, शहनाज गिल और पारस छाबड़ा हिस्सा लेने वाले हैं. यह स्वयंवर काफी मशहूर टीवी शो रहा है. इसी शो के दौरान राखी सावंत और राहुल महाजन की शादी भी हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)