Hiten Tejwani 6 Best Performances: टीवी इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता और कमाल की शख्सियत हितेन तेजवानी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. छोटे पर्दे पर हितेन के गुड  लुक्स और शानदार एक्टिंग का जलवा देखने को मिलेगा. हितेन की सुपरहिट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2' में एंट्री होने वाली है. एक्टर नकुल मेहता के शो छोड़ने के बाद हितेन शो में नजर आएंगे. 


टेली इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हितेन तेजवानी की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. खबर है कि,  बड़े अच्छे लगते हैं 2 के मेल लीड एक्टर नकुल मेहता जल्द ही शो छोड़ देंगे. इन खबरों के बीच हितेन को पॉपुलर राम कपूर करेक्टर के लिए चुना गया है. अब इतने लंबे ब्रेक के बाद टीवी पर हितेन को देखना दर्शकों के एक ट्रीट जैसा होगा. हालांकि इससे पहले भी हितेन कई हिट शोज में धांसू परफॉर्मेंस दे चुके हैं. 


'स्वर्ण घर'
हाल ही में, हितेन ने कलर्स टीवी के डेली सोप स्वर्ण घर में नजर आए थे. दर्शकों ने भी स्वर्ण घर में हितेन के किरदार अर्जुन देओल को पसंद किया था. 


'कसौटी ज़िंदगी की'
2001 में आए एकता कपूर के फेमस शो 'कसौटी ज़िंदगी की' में सीज़ेन खान की जगह लेने के बाद हितेन तेजवानी काफी पॉपुलर हुए थे. अनुराग बसु के किरदार में हितेन को फैंस ने स्वीकार लिया था. 


'पवित्र रिश्ता'
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के शो 'पवित्र रिश्ता' में हितेन ने मानव देशमुख का रोल प्ले किया था. हितेन ने अपने दमदार अभिनेय से फैंस का दिल जीत लिया था. 


'क्योंकि सास भी बहू थी'
एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में हितेन को करण विरानी का किरदार निभाने का मौका मिला. इस रोल में हितेन ने जान फूंक दी थी और लड़कियों के बीच उनकी फैन-फॉलोइंग बढ़ गई.


'बालिका वधु'
कलर्स टीवी के सुपरहिट शो 'बालिका वधु' में हितेन ने अनंत की भूमिका निभाई थी. इस रोल में भी हितेन दर्शकों के चहेते बन गए थे. 


यह भी पढ़ें- नेशनल अवॉर्ड से लेकर 'भोला' की अनाउंसमेंट तक....अजय देवगन ने दी साल 2022 को विदाई, देखें मजेदार वीडियो