एक्सप्लोरर
Bigg Boss 11: घर से बेघर होने के बाद बोले हितेन, घरवालों को था मुझसे खतरा
बिग बॉस के घर से हितेन तेजवानी बाहर हो गए जो कि इस रिएलिटी टेलीविजन शो के वर्तमान सीजन की सबसे बड़ी हैरानियों में से एक है.
![Bigg Boss 11: घर से बेघर होने के बाद बोले हितेन, घरवालों को था मुझसे खतरा hiten tejwani reacted after evicted from bigg boss 11 Bigg Boss 11: घर से बेघर होने के बाद बोले हितेन, घरवालों को था मुझसे खतरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/17231225/hiten1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर से हितेन तेजवानी बाहर हो गए जो कि इस रिएलिटी टेलीविजन शो के वर्तमान सीजन की सबसे बड़ी हैरानियों में से एक है. नामिनेटेड कंटेस्टेंट्स शिल्पा शिंदे, प्रियंक शर्मा, लव त्यागी और हितेन में से हितेन शो के 11वें सीजन से बाहर हो गए.
घर से बेघर होने के बाद हितेन ने कहा, ‘ घर से बाहर होना मेरे लिए सबसे बड़ी हैरानी के तौर पर आया. कुछ लोगों जैसे प्रियांक और लव की तुलना में मैं घर में रहने लायक था. मेरा मानना है कि मैं अन्य प्रतिभागियों के लिए एक खतरा था. मैं महसूस करता हूं कि लोग मजबूत प्रतिभागियों को बाहर करने के इंतजार में थे. हम 12वें सप्ताह में थे और अब खेल गंदा होगा.’
Bigg Boss 11: नॉमिनेशन से डरे हुए घरवाले कर बैठे ये बड़ी भूल, मिली सजा
उन्होंने कहा, ‘यदि मौका मिलता है तो मैं शो में फिर से वापस जाना चाहूंगा लेकिन मैं अपने दिमाग में बदले की भावना से नहीं जाऊंगा. मुझे पता होगा कि मेरे पीछे कौन अच्छा था और कौन बुरा. मैं यही कहूंगा कि मैंने असली चेहरे देखे.’
‘वीकेंड के वार’ एपिसोड में बिग बॉस के घर से बाहर होने की प्रक्रिया थोड़ी अलग थी क्योंकि मेजबान सलमान खान ने नामिनेटेड कंटेस्टेंट्स हितेन और प्रियांक को एक गुप्त कक्ष में प्रवेश करने और वहां इंतजार करने के लिए कहा. वहीं बाकी बचे कंटेस्टेंट्स विकास गुप्ता, अर्शी खान, हिना खान, आकाश डडलानी, लव त्यागी और पुनीश शर्मा को सर्वसम्मति से यह फैसला करना था कि घर से बाहर किसे किया जाना चाहिए।’
Bigg Boss 11: घरवालों के बाद सलमान ने भी इस कंटेस्टेंट में बताया ये दोष
हितेन ने कहा,‘मेरा मानना है कि बहुमत ने प्रियांक को घर में रहने के लिए चुना. मेरा मानना है कि विकास, अर्शी और पुनीश ने मेरे पक्ष में मतदान किया. चौंकाने वाली बात है कि शिल्पा ने मुझे वोट नहीं किया.
![hiten](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/17221327/hiten.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)