एडवेंचर रिएलिटी शो 'एमटीवी रोडीज' के 16वें सीजन को 'रोडीज रियल हीरोज' नाम दिया गया है. इस बार नेहा धूपिया, प्रिंस नरुला, निखिल चिनप्पा और रफ्तार अपनी टीमों की अगुवाई करेंगे. इंडियन टेलीविजन पर सबसे लम्बे चलने वाले इस एडवेंचर रियल्टी शो का टेलीकास्ट एमटीवी पर 10 फरवरी से शाम 7 बजे से होगा. रोडीज फेम रनविजय सिंह इसमें होस्ट और रिंग मास्टर के रोल में नजर आएंगे. गैंग लीडर्स की टीम में नए आए दिग्गज हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह इस मुकाबले को और ज्यादा कड़ा बना देंगे. वह 'रोडीज रियल हीरोज' के साथ टेलीविजन पर पहली बार आ रहे हैं.


रोडीज के 16वें सीजन को लेकर एक्साइटेड रनविजय सिंह ने कहा, "सबसे लंबे चलने वाले रियल्टी शो का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगता है. मैं एक कंटेस्टेंट, गैंग लीडर और अब लगातार दो सालों से मास्टर के रूप में इस शो का हिस्सा हूं. इसलिए मुझे हर चीज का फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस मिला. इस सीजन की थीम के साथ मैं अपने देश के रियल हीरोज की टैलेंट और हिम्मत को देखने के लिए एक्साइटेड हूं. इनमें से बेस्ट जीतेगा."


दो बार विजेता रहीं नेहा धूपिया ने कहा, "रोडीज युवाओं को खुद में विकास के लिए एक शानदार प्लेटफार्म है. हर सीजन में ढेर सारा टीमवर्क, एडवेंचर, ड्रामा और एंटरटेनमेंट है और हर सीजन के साथ प्रतियोगियों में कुछ बड़ा करने के लिए ज्यादा जोश एवं एक्साइटमेंट दिख रहा है. मैं इस सीजन के लिए बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि हमारे पास संदीप सिंह हैं. हम रियल हीरोज के साथ यह प्लेटफार्म शेयर करेंगे."


#MeToo: स्वरा भास्कर का मीटू कैंपेन पर बड़ा बयान, कहा- संख्या के आधार पर इसका आंकलन नहीं करना चाहिए


संदीप सिंह ने कहा, "मुझे रोडीज जैसे शो के साथ जुड़ने की काफी खुशी है. युवाओं के बीच इसके काफी ज्यादा फैंस हैं. इसकी थीम बहुत ज्यादा खास है, जो हम सभी को प्रेरित करती है. मैं यहां पर सभी गैंग लीडर्स को कड़ा मुकाबला देने के लिए आया हूं, आगे के सफर में काफी मजा आएगा."


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)


सास बहू और साजिश: कोमोलिका ने चली चाल तो अनुराग-प्रेरणा हुए दूर ! देखिए फुल एपिसोड