TV Celebs Holi 2023: होली का त्योहार भारत के सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक है. ‘बुरा ना मानो... होली कहकर’ हर कोई एक-दूसरे के साथ रंग खेलता है और इस दिन को पूरे उत्साह के साथ सेलिब्रेट करता है. टीवी सितारे भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं और इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. कई सितारों ने बीती रात को होलिका दहन मनाई, जिसकी झलकियां सामने आई हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं.


देवोलीना ने मनाई पहली होली  


देवोलीना भट्टाचार्जी के लिए इस साल की होली खास है, क्योंकि वह शादी के बाद पहली बार पति शाहनवाज शेख के साथ होली मना रही हैं. बीती रात उन्होंने होलिका दहन को सेलिब्रेट किया. बता दें कि, 14 दिसंबर 2022 को देवोलीना ने शाहनवाज शेख के साथ शादी की थी.




निया शर्मा ने दोस्तों संग मनाई होली


टीवी की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा ‘नागिन’ एक्टर अर्जुन बिजलानी की क्लोज फ्रेंड हैं. ऐसे में कई बार उन्हें साथ में फेस्टिव मनाते हुए देखा जाता है. होली पर वह अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ दिखीं. निया ने अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी समेत अन्य दोस्तों के साथ होलिका दहन मनाई.



हैली शाह का होलिका दहन सेलिब्रेशन


‘इश्क में मरजावां’ से घर-घर में मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस हैली शाह ने होलिका दहन को सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने शेयर की है और फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं. हैली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.




श्रेणु पारिख की होलिका दहन


‘इश्कबाज’ और ‘मैत्री’ एक्ट्रेस श्रेणु पारिख ने भी होलिका दहन मनाई और इसकी झलक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. उन्हें सड़क के किनारे कैजुअल लुक में होलिका दहन करते हुए देखा जा सकता है.




यह भी पढ़ें- Holi 2023: शादी के बाद ‘गोपी बहू’ ने मनाई पहली होली, अपने ‘सइयां’ के साथ रंग खेलती नजर आईं देवोलीना भट्टाचार्जी