Jasmin Bhasin Viral Photos: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ (Honeymoon) को लेकर सुर्खियों में हैं. वह इस फिल्म में फेमस पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ नजर आएंगी. जैस्मिन भसीन अपने को-स्टार गिप्पी के साथ इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वह आए दिन गिप्पी के साथ स्पॉट की जाती हैं. हाल ही में, उन्हें प्रमोशन के दौरान स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस के सुहागन लुक ने सभी को हैरान कर दिया. फैंस पूछने लगे कि, क्या उन्होंने शादी कर ली है?


जैसा कि आप जानते हैं कि, जैस्मिन भसीन टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) को डेट कर रही हैं. दोनों छोटे पर्दे के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच जैस्मिन के सुहागन लुक ने सोशल मीडिया यूजर्स के मन में सवाल खड़े कर दिए.


दुल्हन लुक मे दिखीं जैस्मिन भसीन


फिल्म ‘हनीमून’ के प्रमोशन के दौरान जैस्मिन भसीन नई-नवेली दुल्हन लुक में नजर आईं. उन्होंने वन शोल्डर शरारा सेट पहना था. अपने लुक को एक्ट्रेस ने एक चोकर सेट से पूरा किया था. खुले बालों और सटल मेकअप में वह कमाल की लग रही थीं. उनके पूरे लुक में उनके चूड़े ने ध्यान खींचा, जिसे देख फैंस हैरान रह गए. एक्ट्रेस ने अपने लाल चूड़ा को फ्लॉन्ट भी किया, जिसके बाद फैंस पूछने लगे कि, क्या उन्होंने शादी कर ली है.












कब रिलीज होगी हनीमून?


अगर आप वाकई ये सोच रहे हैं कि, जैस्मिन भसीन ने शादी कर ली है तो आप गलत हैं, क्योंकि फिल्म ‘हनीमून’ में जैस्मिन एक नई-नवेली दुल्हन का किरदार निभा रही हैं. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने ये लुक अपनाया. पंजाबी रीति-रिवाज में चूड़ा नई-नवेली दुल्हन की निशानी होती है. जैस्मिन भसीन की डेब्यू पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ (Honeymoon Release Date) 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन की ये हरकत Salman Khan को नहीं हुई बर्दाश्त, बोले-'मुझे शर्ट निकालने पर मजबूर मत करो'