ब्लैक रंग के अनारकली सूट में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो के साथ मौनी ने कैप्शन में लिखा है कि 'जब उस पर डांस करें जिसपर आप हमेशा से डांस करना चाहते थे'. आप भी देखें मौनी का ये खास अंदाज..
बता दें कि मौनी राय जल्द बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने की खुशी में एक पार्टी रखी गई थी. मौनी को ये फिल्म कैसे मिली तो इस पर रितेश सिधवानी ने बताया 'उन्हें फिल्म में रोल उनके टैलेंट के दम पर मिला है, ना की किसी की सिफारिश पर. अगर मैं कहता हूं कि उसे यह रोल किसी की वजह से मिला है तो यह बात उसके टैलेंट के साथ न्याय नहीं होगा. उसने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और वह बहुत ही शानदार ऑडिशन रहा.
Gold की शूटिंग खत्म होने के बाद मौनी रॉय के साथ अक्षय कुमार ने की पार्टी, देखिए तस्वीरें
रितेश ने बताया, 'मैंने फरहान और रीमा ने मौनी रॉय का ऑडिशन देखा और उसके बाद हम लोगों ने उसे फिल्म में रोल देने का फैसला किया. यह फैसला किसी की भी सिफारिश पर नहीं लिया गया है.'