हॉटस्टार ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के विवादित बयानों वाला एपिसोड हटाया
बता दें कि शो के दौरान हार्दिक पांड्या से जब उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसे जवाब दिए जिससे लोग नाराज हो गए.
![हॉटस्टार ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के विवादित बयानों वाला एपिसोड हटाया Hotstar pulls down Koffee With Karan episode featuring Hardik Pandya and KL Rahul हॉटस्टार ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के विवादित बयानों वाला एपिसोड हटाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/11140756/unnamed-file.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koffee With Karan 6 के रविवार के एपिसोड में होस्ट और फिल्म मेकर करण जौहर ने पहली बार दो क्रिकेटरों का स्वागत किया था. उनके शो में दो युवा खिलाड़ी और क्रिकेट स्टार्स- हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने शिरकत की थी. इस एपिसोड को लेकर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने महिलाओं को लेकर कई विवादित बयान दिए थे, जिसे लेकर कंट्रोवर्सी गहरा गई है. इस कंट्रोवर्सी के मद्देनजर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पार्टनर हॉटस्टार ने 'कॉफी विद करन' के रविवार के एपिसोड को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.
बता दें कि शो के दौरान हार्दिक पांड्या से जब उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसे जवाब दिए जिससे लोग नाराज हो गए. लड़कियों के साथ संबंध को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरीक संबंध बनाए तो घर आकर कहा, आज करके आया है. इस जवाब से फैन्स काफी नाराज हैं. खासकर महिलाओं ने उनको ट्विटर पर ट्रोल किया है.
इसके बाद एक और सवाल का जवाब देत हुए उन्होंने महिली विरोधी बात कही. पांड्या ने अपने पुराने समय को याद करते हुए बताया कि वह अपने माता-पिता को पार्टी में लेकर गए जहां उन्होंने बेटे से पूछा कि किस महिला को देख रहा है? उन्होंने एक के बाद एक सभी महिलाओं की तरफ ऊंगली दिखाकर बताया कि मैं सभी को देख रहा हूं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)