Bigg Boss 12: कैप्टेंसी को लेकर घर में छिड़ी नई जंग, रेस में शामिल हुआ ये नया कंटेस्टेंट
प्रोमो में दिखाया गया है कि जैसे-जैसे दोनों जोड़ियों के बीच में कैंप्टेंसी की दावेदारी को लेकर जंग आगे बढ़ेगी, वैसे ही घर के अंदर तनाव का माहौल पैदा हो जाएगा.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' के घर में तीन दिन बाद ही कैंप्टेंसी को लेकर जंग शुरू हो गई है. कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का नया प्रोमो जारी कर दिया है. इस प्रोमो में कृति-रोशमी और सबा-सोमी की जोड़ी घरवालों के सामने कैंप्टेंसी की दावेदारी पेश कर रही हैं. साथ ही वीडियो में ये दोनों जोड़ियां खुद को कैप्टन बनाए जाने के लिए कारण भी बता रही हैं.
प्रोमो में दिखाया गया है कि जैसे-जैसे दोनों जोड़ियों के बीच में कैंप्टेंसी की दावेदारी को लेकर जंग आगे बढ़ेगी, वैसे ही घर के अंदर तनाव का माहौल पैदा हो जाएगा. कैंप्टेंसी की दावेदार जोड़ियां एक-दूसरे पर आरोप लगाने का भी कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती.
दावेदारी के दौरान घरवालों की बात करें तो वो शुरुआत में तो कृति-रोशमी की जोड़ी का समर्थन करते हुए दिख रहे थे. लेकिन फिर बाद में कुछ कंटेस्टेंट्स सबा-सोमी की तरफ भी जाने लगे. हालांकि जब बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि वो बताएं किसे घर का कैप्टन बनना चाहिए तो श्रीसंत ने एक और ट्विस्ट ला दिया है.
The housemates are ready to fight for the title of the 'Captain'! Who would you want to see as the first captain of the #BB12 house? #BiggBoss12 pic.twitter.com/ncfPP4g3Ne
— COLORS (@ColorsTV) September 20, 2018
प्रोमो के आखिर में दिखाया गया है कि श्रीसंत ने कैंप्टेंसी की दावेदारी में दीपिका कक्कड़ का नाम भी शामिल किया. एक बात तो तय है कि कैंप्टेंसी की रेस में दीपिका का नाम आने से ये घरवालों के बीच छिड़ी ये जंग और भी तेज होने वाली है. बिग बॉस से जुड़ी हुई हर अपडेट पाने के लिए आप बने रहिए abpnews.in के साथ.
बिग बॉस 12: दूसरी टास्क के दौरान भी घर में हुआ झगड़ा, इस कंटेस्टेंट ने पार की सारी हदें