रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज इस हफ्ते का दूसरा वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. सलमान खान पहले ही एलान कर चुके हैं कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ेगा. सलमान खान के इस एलान के बाद वो अफवाहें खारिज हो गई हैं जिनमें दावा किया जा रहा था कि दीवाली वीक की वजह से इस बार कोई भी कंटेस्टेंट घर से बेघर नहीं होगा.

इस हफ्ते हैरान करने वाले नॉमिनेशन में दीपिका, करणवीर, श्रीसंत, सृष्टि, मेघा, शिव, रोहित, जसलीन और उर्वशी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. कलर्स टीवी की ओर से आज के एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें सलमान खान ने घरवालों को बेहद खास पावर दी है. सलमान खान ने घरवालों से कहा है कि वो तय करें कि किस कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होना चाहिए.


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह बात भी सामने आ गई है कि इस हफ्ते उर्वशी को घर में सबसे कम वोट मिले और इस वजह से उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा है.

बिग बॉस 12: वीकेंड का वार एपिसोड में ये कंटेस्टेंट हो गई घर से बेघर