अमरीश पुरी के रहते अरविंद त्रिवेदी कैसे बने थे रामायण में रावण? जानें इसके पीछे की सच्चाई
Arvind Trivedi Trivia: रामानंद सागर की रामायण में अमरीश पुरी पहली पसंद थे, फिर अरविंद त्रिवेदी को कैसे मिला था रावण का रोल.
![अमरीश पुरी के रहते अरविंद त्रिवेदी कैसे बने थे रामायण में रावण? जानें इसके पीछे की सच्चाई How Arvind trivedy became Ravana not amrish puri in Ramanand Sagar ramayan अमरीश पुरी के रहते अरविंद त्रिवेदी कैसे बने थे रामायण में रावण? जानें इसके पीछे की सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/03/865741179b7886d9472f8ff282a9a5771662205150359398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrish Puri As Ravana: नब्बे के दशक में टीवी पर कई धारावाहिक बहुत ज्यादा पसंद किए गए. उनमें से एक सीरियल था रामायण (Ramayan). इस शो को रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने बनाया था. रामानंद सागर के रामायण की ये खासियत है कि इसके सभी पात्र बहुत जीवंत महसूस होते हैं. इस शो (Show) से जुड़ी एक खास बात ये भी है कि जब इसकी कास्टिंग चल रही थी तो रामानंद सागर समेत सबके मन में यही सवाल था कि रावण (Ravana) का किरदार कौन निभाएगा. हालांकि अरुण गोविल समेत बहुत से लोगों की यही राय थी कि मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी (Amrish Puri) को रावण का किरदार दिया जाए, लेकिन फिर कैसे अरविंद त्रिवेदी को वो रोल मिल गया. आइए जानते हैं इसके बारे में.
अमरीश पुरी के नाम की चर्चा
दरअसल अमरीश पुरी ने अपनी पहचान बहुत ही खूंखार विलेन के रूप में बनाई थी. इस वजह से अधिकतर लोग यही चाहते थे कि इस आइकोनिक किरदार के लिए उनसे बेहतर कोई दूसरा कलाकार हो ही नहीं सकता.
अरविंद त्रिवेदी का चयन
जब रामायण के लिए कास्टिंग चल रही थी तो उस वक्त अरविंद त्रिवेदी गुजरात में किसी थियेटर से जुड़े हुए थे. वो शो के लिए कास्टिंग की बात सुनकर केवट के किरदार के लिए ऑडिशन देने भी गए. अरविंद त्रिवेदी के ऑडिशन के बाद जब रामानंद सागर ने उनका चलने का अंदाज और हाव भाव देखा तो उसी वक्त उन्होंने कहा कि उन्हें उनका रावण मिल गया. इसके बाद रामानंद सागर ने अरविंद त्रिवेदी को रावण का रोल दे दिया.
रावण के किरदार से मिली पहचान
वैसे तो अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने कई धारावाहिक और फिल्में (Films) की, लेकिन जो पहचान उन्हें रावण (Ravana) का किरदार निभाकर मिली, वैसी शोहरत उन्हें उनका कोई और किरदार नहीं दिलवा सका. रावण के किरदार ने उन्हें देश-विदेश में मशहूर कर दिया. ये अभिनेता अब दुनिया में नहीं है, लेकिन अपने शानदार काम की वजह से हमेशा जिंदा रहेगा.
ये भी पढ़ें-
जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली ने साउथ से चलाया 'Brahmastra', तारीफ में कही ये बड़ी बातें
Anushka Sharma और Virat Kohli ने अलीबाग में खरीदा 8 एकड़ का फार्महाउस, कीमत उड़ा देगी आपके होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)