कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल 'बालिका वधू' में बचपन की 'आनंदी' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अविका गौर ने दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की डेथ एनिवर्सरी (1 अप्रैल) पर उन्हें याद करते एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.


प्रत्यूषा के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए 'लाडो 2' की अभिनेत्री ने लिखा कि यह उनके साथ (प्रत्यूषा) के साथ अविका की आखिरी तस्वीर थी. हालांकि, वह अब बहुत दूर जा चुकी हैं, मगर वह हमेशा उनके विचारों में जिंदा रहेंगी.



अविका और प्रत्यूषा ने 'ससुराल सिमर का' में एक साथ स्क्रीन स्पेस भी साझा किया. कल प्रत्यूषा की पुण्यतिथि पर विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी जैसे एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने खूबसूरत अभिनेत्री को याद करते हुए भावनात्मक संदेश लिखे. जहां विकास ने अपने चाहने वालों के साथ साझा किया कि जब उन्होंने इसे पहली बार सुना तो वह प्रत्यूषा के निधन की खबर पर विश्वास नहीं कर पाए थे, दूसरी ओर काम्या ने प्रत्यूषा की तीसरी पुण्यतिथि पर अपने विचार शेयर किए.


'बालिका वधू' में 'आनंदी' के रूप में पहचान हासिल करने वाली प्रत्यूषा को 1 अप्रैल, 2016 को गोरेगांव में उनके किराए के घर के सीलिंग फैन से लटका पाया गया था.


मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, प्रत्यूषा, जो राहुल राज सिंह के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थीं, ज्यादा शराब पीने लगीं थीं और फाइनेंशियल और इमोश्नल प्रॉब्लम्स के कारण उदास थीं. प्रत्यूषा के माता-पिता ने सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. उनके ऊपर प्रत्यूषा पर दुर्व्यवहार करने, उन्हें धोखा देने और उनसे पैसे लेने का आरोप लगाया.


उनके निधन के ढ़ाई साल बाद, राहुल ने मुंबई में अभिनेत्री-उद्यमी सलोनी शर्मा के साथ शादी कर ली.