एक वीडियो वायरल होने से आलिया भट्ट की हमशक्ल को कैसे मिला इतना बड़ा टीवी शो, Celesti Bairagey ने बताई मजेदार कहानी
Alia Bhatt Lookalike: सेलेस्टी बैरागी (Celesti Bairagey as Rajjo) को एक कमाल का डेब्यू मिला है. ऐसे में वह 'रज्जो' के किरदार को अपने दिल के बेहद करीब मानती हैं.
![एक वीडियो वायरल होने से आलिया भट्ट की हमशक्ल को कैसे मिला इतना बड़ा टीवी शो, Celesti Bairagey ने बताई मजेदार कहानी how celesti bairagey get role of rajjo after getting viral as alia bhatt lookalike full story एक वीडियो वायरल होने से आलिया भट्ट की हमशक्ल को कैसे मिला इतना बड़ा टीवी शो, Celesti Bairagey ने बताई मजेदार कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/b7c65a9b7393f3125eed015bc68411541657953441_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajjo Aka Celesti Bairagey On Her Career: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की हमशक्ल (Alia Bhatt Lookalike) के नाम से मशहूर हुईं सेलेस्टी बैरागी (Celesti Bairagey) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. सेलेस्टी की किस्मत ऐसी चमकी है कि उन्हें टीवी पर डेब्यू भी मिल गया है. वह स्टार प्लस के शो रज्जो (Rajjo Tv Show) में एथलिट की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं. इस शो लेकर सेलेस्टी खूब लाइम-लाइट बटोर रही हैं. हाल में उन्होंने मीडिया से अपने करियर को लेकर बात की. उन्होंने आलिया भट्ट की हमशक्ल कहे जाने के बाद टीवी शो मिलने को एक शानदार सफर बताया.
स्टार प्लस पर जल्द आ रहे इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर रज्जो डांस चैलेंज #rajjochallenge भी ट्रेंड हो रहा है. बहुत से टीवी सेलेब इसमें भाग ले रहे हैं. सेलेस्टी (Celesti Bairagey as Rajjo) को एक कमाल का डेब्यू मिला है. ऐसे में वह 'रज्जो' के किरदार को अपने दिल के बेहद करीब मानती हैं. सेलेस्टी ने कहा कि, 'लोग उन्हें आलिया की कॉपी (Alia Bhatt Doppelganger) कहने की बजाय रज्जों कहे तो उन्हें ज्यादा पसंद आएगा.'
इस शो में लीड एक्टर के तौर पर चुने जाने पर सेलेस्टी ने कहा, 'रज्जो मेरी जिंदगी में बहुत खास शो बनकर आया है. आलिया भट्ट की हमशक्ल होने से लेकर इस शो के लिए चुने जाने तक, ये बहुत ही शानदार सफर रहा है. बहुत अच्छा महसूस होता है कि लोग अब मुझे मेरे टैलेंट के लिए जानेंगे. मैं स्टार प्लस की बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अपनी 'रज्जो' के तौर पर चुना. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे"
View this post on Instagram
इससे पहले सेलेस्टी ने रज्जों का रोल मिलने के बारे में बताया था. "उन्हें स्टार प्लस ने वायरल वीडियो देख अप्रोच किया था. फिर सेलेस्टी ने स्क्रीन टेस्ट के लिए ऑडिशन वीडियो भेजे जो मेकर्स को पसंद आए. इस तरह सेलेस्टी को यह रोल मिल गया. उत्तर-पूर्वी भारत से सेलेस्टी पहली बार दिल्ली और मुंबई जैसे शहर निकली तो बड़ी-बड़ी बिल्डिंग देखती ही रह गई थीं."
'रज्जो' को स्टार प्लस पर 22 अगस्त 2022 को शाम 7 बजे लॉन्च किया गया है, शो को धमाकेदार ओपनिंग मिली है. 'रज्जो' की कहानी एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने उत्तराखंड में आई बाढ़ में अपनी मां को खो दिया. मां के गुजर जाने के बाद रज्जो को पता चलता है कि उसकी मां भी हमेशा उसी सपने को जी रही थी जिसके लिए वह खुद रज्जो को मना करती रही. अब रज्जो अपनी मां का वो सपना पूरा करना चाहती है. लेकिन साथ ही उसके मन में ये सवाल भी है आखिर वह इस खस्ता हालात में एथलिट कैसे बनेगी? कैसे अपनी मां के सपने को पूरा करेगी?
View this post on Instagram
बता दें कि सेलेस्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था तब उन्हें आलिया भट्ट की हमशक्ल कहकर फैंस ने खूब पसंद किया था. इसके बाद सोशल मीडिया सेलेस्टी की प्रोफाइल और तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हुईं. पूरे देश में सेलेस्टी एक जाना-पहचाना नाम बन गईं. इसके बाद सेलेस्टी को यह टीवी शो मिला है. हालांकि वह असमिया सिनेमा में पहले से फिल्मों में काम कर रही थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)