Aditya Singh Rajput Death:आदित्य सिंह राजपूत की कैसे हुई मौत? जानिए- पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा
Aditya Singh Rajput Death: एक्टर आदित्य सिंह राजपूत का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे अपने घर के बाथरुम में मृत मिले थे. इस मामले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है.
![Aditya Singh Rajput Death:आदित्य सिंह राजपूत की कैसे हुई मौत? जानिए- पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा How did Aditya Singh Rajput die Know what the police said in matter ANN Aditya Singh Rajput Death:आदित्य सिंह राजपूत की कैसे हुई मौत? जानिए- पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/3b5002fa5b8b82169851abe9551e96b11684812050835209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aditya Singh Rajput Death: एक्टर, मॉडल आदित्य सिंह राजपूत सोमवार को अपने घर के बाथरुम में मृत मिले थे. वहीं इस मामले की जांच कर रही पुलिस से कई जानकारी मिली है. पुलिस का शुरुआती तौर पर मानना है कि आदित्य सिंह राजपूत की उनके अंधेरी अपार्टमेंट में कथित रूप से फिसलने और बाथरूम में गिरने के बाद मौत हुई है.
राजपूत की पिछले कुछ दिनों से तबीयत नहीं थी ठीक
वहीं पुलिस सूत्र ने बताया की दिवंगत एक्टर राजपूत के कान के ऊपर कटने और सिर पर चोट लगने के दो घाव हुए मिले थे जो गिरने का की संभावना बताते है. दिल्ली में रहने वाली राजपूत की मां सोमवार को मुंबई के लिए रवाना हो गईं थी. आदित्य का एक रूममेट कुछ दिनों से घर नहीं गया था और दूसरा सुबह काम पर चला जाता था और रात को देर से लौटता था. पुलिस ने कहा कि राजपूत की पिछले कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी. नौकरानी ने पुलिस को बताया कि अभिनेता को खांसी, जुकाम था और उल्टी हो रही थी, आदित्य ने रविवार को भी पार्टी की थी.
नौकरानी ने अपने बयान में क्या कहा?
वही नौकरानी के बयान के मुताबिक, सोमवार को, आदित्य राजपूत सुबह 11 बजे उठे और उन्होंने नाश्ते में पराठा खाया था लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार उल्टी होने लगी, जिसके बाद उसने कुक को अपने लिए खिचड़ी बनाने को कहा. दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे के बीच आदित्य सिंह राजपूत बाथरूम में चले गए. उनके घर के नौकर ने जोर से गिरने की आवाज सुनी और वह देखने के लिए दौड़ा तो आदित्य जमीन पर गिर हुए थे और हल्की चोट भी आई थी.
वॉचमैन ने अपने बयान में क्या कहा?
वॉचमैन के बयान के मुताबिक जब वो गया तो बाथरूम की कुछ टाइलें भी टूट गई थीं, हाउस हेल्प नीचे की ओर दौड़ी और वॉचमैन से मदद मांगी. वॉचमैन ऊपर गया और बेहोश राजपूत को उठाया गया था. इसके बाद उन्हें बिस्तर पर लेटाया गया. सोसायटी के बाहर स्थित एक अस्पताल से डॉक्टर को भी बुलाया गया था. वहीं डॉक्टरों ने सुझाव दिया की उन्हें फौरन हॉस्पिटल शिफ्ट करना होगा. इसके बाद आदित्य की एक फीमेल फ्रेंड को और पुलिस को सूचित किया गया था.
आज होगा आदित्य सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार
इसके बाद राजपूत को जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आज 11 बजे सिद्धार्थ अस्पताल में आदित्य का पोस्टमार्टम किया जाएगा और परिवार की मंजूरी पर आज ही अंतिम संस्कार होगा .
यह भी पढ़ें: Ray Stevenson Passes Away: RRR एक्टर रे स्टीवेन्सन का निधन, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)