Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस में नखरे दिखाकर डेली इतने लाख वसूल रही हैं मन्नारा चोपड़ा, प्राइज मनी से 350 गुना पैसे ले जाएंगी घर
Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 का विनर कौन बनेगा इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो के टॉप 5 में प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा का नाम भी शामिल हैं.
![Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस में नखरे दिखाकर डेली इतने लाख वसूल रही हैं मन्नारा चोपड़ा, प्राइज मनी से 350 गुना पैसे ले जाएंगी घर How much is mannara charging for bigg boss 17 Mannara Chopra Fee Salary Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस में नखरे दिखाकर डेली इतने लाख वसूल रही हैं मन्नारा चोपड़ा, प्राइज मनी से 350 गुना पैसे ले जाएंगी घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/86bd33571bfad1c0bb0494d45cd294c41706182208496587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Winner: बिग बॉस 17 में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स देखने को मिले. सभी ने अपना बेस्ट दिया. हालांकि, विनर तो कोई एक ही बनेगा. शो के विनर का नाम जानने के लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. इन टॉप 5 में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा का नाम भी शामिल है. मन्नारा चोपड़ा शो में पहले दिन से ही चर्चा में बनी हुई हैं.
मुनव्वर संग मन्नारा के बॉन्ड से लेकर अंकिता लोखंडे संग लड़ाई तक, मन्नारा चोपड़ा हर जगह शो में दिखाई दी हैं. मन्नारा शो से एक पॉपुलर स्टार बन गई हैं. इस शो से मन्नारा को फेम के साथ-साथ पैसे भी काफी मिले हैं.
कितनी ली मन्नारा चोपड़ा ने फीस?
Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, मन्नारा हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट है. उन्हें हर हफ्ते के 15 लाख रुपये मिलते हैं. शो के खत्म होने तक वो लगभग 2.2 करोड़ रुपये कमा लेंगी, जो कि बिग बॉस के विनिंग अमाउंट से 340 प्रतिशत ज्यादा है. इस हिसाब से मन्नारा एक दिन का 2.1 लाख रुपये कमा रही हैं.
बता दें कि बिग बॉस का आमतौर पर विनिंग अमाउंट 40 से 50 लाख के बीच में होता है. बिग बॉस 17 के विनिंग अमाउंट को लेकर अभी तक कुछ ऑफिशियल सामने नहीं आया है.
मन्नारा की बढ़ी फैन-फॉलोइंग
शो में मन्नारा चोपड़ा ने काफी अच्छा परफॉर्म किया और खूब फैन फॉलोइंग बनाई. इसी फैन बेस के जरिए मन्नारा के टॉप 3 में पहुंचने के चांसेस भी बन रहे हैं. देखना मजेदार होगा कि मन्नारा की बिग बॉस की जर्नी कहां जाकर रुकती है.
इन फिल्मों में दिखीं मन्नारा चोपड़ा
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो मन्नारा ने फिल्म जिद से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके अलावा वो हाले दिल ऑन ब्रोन नोट्स में भी नजर आईं. हालांकि, बॉलीवुड में मन्नारा को नेम-फेम नहीं मिला. वो साउथ इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव हैं. मन्नारा को सबसे पहले तेलुगू फिल्म Prema Geema Jantha Nai में देखा गया था. उन्होंने कावल, थिक्का, सीता, हाई-फाईव, Rogue, Jakkanna जैसी फिल्में की हैं.
वो अब पंजाबी फिल्मों में भी किस्मत आजमाने वाली हैं. मन्नारा फिल्म Ohi Chann Ohi Raatan में दिखेंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. इसके अलावा वो तेलुगू फिल्म Thiragabadara Saami में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Fighter Box Office Collection Day 1 :'पठान' के मुकाबले पहले दिन आधी कमाई भी नहीं कर पाई 'फाइटर', वॉर का भी नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड, जानें- फर्स्ट डे कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)