कैसे हुई थी अशोक वाटिका वाले सीन की शूटिंग, 'रामायण' के 'लक्ष्मण' ने किया खुलासा
सुनील लहरी ने बताया कि कैसे हनुमान यानी दारा सिंह के साथ अशोक वाटिका में सीन फिल्माया गया था. सुनील लहरी ने कहा कि अशोक वाटिका में शूट किए गए सीन्स में स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था.
लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर 'रामायण' के रिपीट टेलीकास्ट ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह शो अब स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है. इस सीरियल में लक्ष्मण बने सुनील लहरी भी शो से जुड़ी कहानियां रोजाना फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. सुनील लहरी ने बताया कि कैसे हनुमान यानी दारा सिंह के साथ अशोक वाटिका में सीन फिल्माया गया था. सुनील लहरी ने कहा कि अशोक वाटिका में शूट किए गए सीन्स में स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अशोक वाटिका में एक बगीचा लगाया गया था. उन्होंने कहा कि सभी फलों को एक स्थान पर नहीं लगाया जा सकता था. इसलिए, वहां विभिन्न प्रकार के फल दिखाई देते हैं. इसके लिए कई पेड़ों का ऑर्डर दिया गया था. उसी समय, असली पेड़ों पर फल लगाए गए थे जो हनुमान जी अशोक वाटिका में खाते हैं. रामायण अभिनेता सुनील लहरी का कहना है कि कुछ सैनिकों को उस सीन्स में हनुमान जी को पकड़ना है, जहां शूटिंग अशोक वाटिका में हो रही थी.
सीन्स के दौरान रस्सी फेंकने में बहुत कठिनाई हुई थी. हनुमान जी को पकड़ने के लिए सैनिक रस्सी डालते रहते हैं, लेकिन कई बार रस्सी हनुमान जी के मुकुट में फंस जाती है. कई बार रस्सी फंस जाने के कारण मुकुट ही गिर जाता थी. उसी समय, यह निर्णय लिया गया कि यह शॉट क्रोमा पर फिल्माया जाएगा. इसके बाद, समाधान लिया गया था. शूटिंग के लिए एक क्रेन को बुलाया गया था. क्रेन को पहले नीले रंग में रंगा गया था. उसी क्रेन पर हनुमानजी को बैठाकर सीन्स को शूट किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दारा सिंह, जिन्होंने हनुमान जी का किरदार निभाया था, इसलिए दो से तीन आदमी भी तैनात किए गए थे ताकि उन्हें संभाला जा सके.
यहां पढ़ें
क्या शुभांगी अत्रे होंगी बिग बॉस 14 का हिस्सा? जानें अभिनेत्री ने क्या किया है फैसला
लॉकडाउन के कारण रुपयों की तंगी झेल रही हैं विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म में काम कर चुकीं ये अभिनेत्री