Hrithik Roshan Troll For His Hair Loss: एक्टर ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे के हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. ‘कहो ना... प्यार है’ से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था और आज वे सबसे सक्सेसफुल सेलिब्रिटीज में से एक हैं. लड़कियां उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी पर मरती हैं. 48 साल की उम्र में ऋतिक रोशन हैंडसम पर्सनैलिटी, एक्टिंग, स्टंट और डांस में यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते हैं. एक तरह जहां ऋतिक रोशन बढ़ती उम्र में अपनी यंग पर्सनैविटी से लोगों को हैरान कर रहे हैं, वहीं एक वायरल वीडियो के चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामने करना पड़ रहा है.
ऋतिक का वीडियो वायरल
दरअसल, बीते दिनों ऋतिक रोशन अपने मेकअप आर्टिस्ट विजय पलांदे और भाग्यश्री मोठे की सगाई में पहुंचे. इस दौरान ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ नजर आए. उन्होंने फंक्शन अटैंड करने से पहले विजय और भाग्यश्री के साथ पोज दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब ऋतिक सबा और विजय व उनकी मंगेतर के साथ पैपराजी को पोज देते हैं और पीछे मुड़ते हैं तो उनके सिर के पीछे के थोड़े बाल नहीं हैं. लोगों ने इसे नोटिस किया और ऋतिक रोशन का मजाक बनाया.
ऋतिक हुए ट्रोल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर ने पूछा, “क्या वह गंजे हो रहे हैं?” एक ने बोला, “ऋतिक के बाल झड़ रहे हैं.” हालांकि, एक यूजर ने कहा कि, उन्हें एलोप्सिया (एक ऐसी बीमारी जो इम्यून सिस्टम पर अटैक करती है, जिससे बाल झड़ने की प्रॉब्लम होती है) है, जिसकी वजह से उनके बाल झड़ रहे हैं. अन्य यूजर्स भी उनके बाल ना होने का मजाक बना रहे हैं.
ऋतिक-सबा का लुक
लुक की बात करें तो मेकअप आर्टिस्ट की सगाई में ऋतिक रोशन व्हाइट सूट-बूट में नजर आए. उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी ट्विन किया था. दोनों व्हाइट ड्रेस में कपल गोल्स देते हुए नजर आए थे.
यह भी पढ़ें- काम के लिए बेहद डेडीकेटेड हैं Manushi Chhillar, 15 रातों की नींद छोड़कर करती रहीं इस फिल्म की शूटिंग