(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'कसौटी जिंदगी की 2' में 'कोमोलिका' का किरदार नहीं निभाना चाहती हैं जैस्मिन भसीन
ऐसी खबरें थीं कि अभिनेत्री जैस्मिन भसीन 'कोमोलिका' का किरदार को निभाने वाली हैं. मगर अभिनेत्री ने खुद इस बात का खडंन किया है.
एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'कसौटी ज़िन्दगी की' का रीबूट वर्जन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस और करण सिंह ग्रोवर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इन दिनों यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले डेली सोप में से एक है. हालांकि, शो के लिए पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है.
हालिया चर्चा के अनुसार, 'कसौटी ज़िन्दगी की 2' के निर्माता सीरियल के सीक्वेंस में ड्रामा का तड़का लगाने के लिए 'कोमोलिका' को वापस लाने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, हिना खान के फैन्स के लिए बुरी खबर है. हिना खान उर्फ 'कोमोलिका', जिन्होंने अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए शो छोड़ दिया था, ऐसा बताया जा रहा है कि वह वापसी नहीं कर रही हैं. शो के निर्माता उन्हें बदलने के लिए किसी अन्य अभिनेत्री की तलाश में हैं.
कथित तौर पर, रागिनी खन्ना, मधुरिमा तुली, रिद्धि डोगरा, सनाया ईरानी, दिशा परमार जैसी लोकप्रिय अभिनेत्रियों के नाम एकता कपूर को इस किरदार के लिए सुझाए गए थे. इस बारे में खुलासा करते हुए सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को आगे बताया, "एकता कपूर को केवल सनाया ईरानी पसंद हैं, लेकिन अभिनेत्री इस किरदार को निभाने की इच्छुक नहीं थीं."
ऐसी खबरें थीं कि अभिनेत्री जैस्मिन भसीन 'कोमोलिका' का किरदार को निभाने वाली हैं. मगर अभिनेत्री ने खुद इस बात का खडंन किया है. उनकी तरफ से कोमोलिका का किरदार निभाने की खबरों को उन्होंने अफवाह बताया और एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल से इसा बारे में बयान दिया है.
“मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं? न तो निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया है, न ही मुझे शो करने में दिलचस्पी है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोमोलिका एक मशहूर कैरेक्टर है और फैंस के बीच इस किरदार ने बहुत लोकप्रियता हासिल की है. मगर मुझे किसी और के कदम पर चलने में कोई दिलचस्पी नहीं है. पहले से ही मेरी कुछ नए शो के निर्माताओं के साथ बातचीत चल रही है और मैं उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं. इसके अलावा, मैं एक ऐसा किरदार करना पसंद करूंगी जिसे मैं पूरी तरह से जी सकूं, बिना किसी तरह के झिझक के. कोमोलिका एक ऐसा किरदार है जो पहले से ही किसी अन्य अभिनेत्री द्वारा निभाया गया है, और मुझे इसमें किसी तरह की रचनात्मक संतुष्टि नहीं मिली जिसकी मुझे तलाश है. इसलिए मेरी तरफ से कोमोलिका की भूमिका निभाने का कोई सवाल ही नहीं है.