Shivin Narang: शिविन नारंग टेलीविजन के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने 'सुहानी सी एक लड़की', 'नवरंगी रे', 'एक वीर की अरदास वीरा' और 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है. इन सीरियल्स से उनकी टेलीवजन की दुनिया में एक अलग पहचान बन चुकी है. हालांकि, अब वे फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स की ओर बढ़ रहे हैं. उनका मानना है कि किसी को भी कहीं पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है क्योंकि कुछ भी आसान नहीं होता है. उन्होंने यह भी कहा कि वे कोई ऐसे शख्स नहीं हैं जो किसी प्रोजेक्ट को खोने पर दुखी हों.
कोई प्रोजेक्ट नहीं मिलने पर दुखी होने में विश्वास नहीं: शिविन नारंग
उन्होंने कहा, "काम की तलाश में अगर कोई प्रोजेक्ट मुझे नहीं मिल पाता है, तो मैं उसके लिए रोने या परेशान होने में विश्वास नहीं रखता हूं." वहीं, ऑडिशंस के दौरान टीवी एक्टर्स के साथ व्यवहार पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "ऑडिशन यह पता लगाने के लिए होत हैं कि आप किसी रोल में फिट हो रहे हैं या नहीं. यहां तक कि करीना कपूर ने 'लाल सिंह चड्ढा; में अपने रोल के लिए ऑडिशन दिया था. हमें समझना चाहिए कि ऑडिशन इसलिए नहीं हैं कि हम कौन हैं,बल्कि इसलिए है कि आप यह किरदार कर सकते हैं या नहीं."
ऑडिशंस को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि ऑडिशन के बगैर प्रोजेक्ट मिलता भी है, लेकिन उस स्तर तक पहुंचने में समय लगता है. शिविन ने कहा कि अगर आपने किसी के साथ काम किया है और उन्हें लगता है कि आप रोल के लिए फिट हैं तो फिर ऑडिशन की जरूरत नहीं होती है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें 'गुडबाय' फिल्म में रशमिका मंदाना के साथ देखा गया था. रशमिका और शिविन नारंग के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे. इस फिल्म को नेटफिलिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया था. इसके अलावा, शिविन को हाल ही में 'दीवाना दीवाना' नाम की एक म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था.
यह भी पढ़ें- 'हमारे बेटे ने सही तरीके कैमरे को फेस करना सीख लिया है', Babil Khan के लिए मां ने लिखा इमोशन नोट