अभिनेता करण वोहरा जो आजकल टीवी शो 'कृष्णा चली लंदन' में नजर आ रहे हैं, उनका कहना है कि डेली सोप एक स्कूल की तरह होता है, जहां वो एक्टिंग और दूसरी चीजों के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं. करण ने कहा, "एक्टिंग की दुनिया में अचानक से आना हुआ. मैं दिल्ली में कंसट्रक्शन बिजनेस में था लेकिन, फिल्म इंडस्ट्री में मेरे कई दोस्त हैं."
करण ने बताया कि एक दिन उनके एक करीबी दोस्त ने निर्माता सौरभ तिवारी को उनका नाम सुझाया और फिर वह ऑडिशन देने के लिए गए और 'जिंदगी की महक' में मेन लीड एक्टर का किरदार निभाने के लिए मेरा सलेक्शन हो गया.
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट ने कहा, "मैंने सौरभ को बताया कि 'मैं एक्टिंग नहीं कर सकता सकता. तुम्हें मेरी मदद करनी होगी.' उसने मदद की और मैंने भी कड़ी मेहनत की. मैं डेली सोप को एक स्कूल की तरह मानता हूं. एक ही चीज हम रोज करते हैं और खुद को निखारते हैं. हमें सिर्फ अभिनय के बारे में ही नहीं बल्कि कैमरा, लाइटिंग और अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी मिलती है, तो आप पेशेवर बन जाते हैं."
एक हफ्ते पहले मां बनी सौम्या टंडन ने इंस्टा पर शेयर की बेटे की पहली तस्वीर, अभी देखें
बता दें कि बीते रोज करणवीर से पूछा गया था कि क्या वो अपने पत्नी को बिग बॉस के घर में भेजना चाहेंगे? इस पर करणवीर ने कहा था बिल्कुल मैं भेजना चाहूंगा. क्योंकि वो बहुत शांत और मजबूत इंसान हैं. मुझे लगता है वो बहुत अच्छे से इस खेल को खेलेंगी.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
यह भी देखें: