बचपन से राजकुमारी बनना चाहती थी: कृतिका कामरा
![बचपन से राजकुमारी बनना चाहती थी: कृतिका कामरा I Wanted To Be A Princess From Infancy Kritika Kamra बचपन से राजकुमारी बनना चाहती थी: कृतिका कामरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/16092156/kritika-kamra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: एक्ट्रेस कृतिका कामरा का कहना है कि वह बचपन से राजकुमारी बनना चाहती थीं और राजकुमारी की तरह रहना चाहती थीं. एक्ट्रेस अपने आने वासे टीवी शो 'प्रेम या पहेली : चंद्रकांता' में लीड रोल निभा रही हैं. कृतिका ने एक बयान में कहा, "बचपन से मैं हमेशा राजकुमारी की तरह रहना और राजकुमारी बनना चाहती थी और आज मैं इसे साकार करने में सक्षम हो गई हूं."
लाइफ ओके पर प्रसारित होने जा रहा यह शो देवकीनंदन खत्री के मशहूर उपन्यास 'चंद्रकांता' पर आधारित है, लेकिन इस बार इसे अलग नजरिए से दर्शाया जाएगा. अभिनेत्री का कहना है कि कोशिश करने से ही सपने सच होते हैं. कृतिका के मुताबिक, सपना सच होने के उत्साह को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं. सौंदर्य की प्रतीक चंद्रकांता की भूमिका निभाने का अवसर मिलने पर उन्हें गर्व है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)