सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से कलर्स टीवी चैनल को नोटिस जारी किया गया है. प्रसारण मंत्रालय ने शाम 8.30 से लेकर 9.00 बजे तक कलर्स पर टेलीकास्ट हो रहे सीरियल 'राम सिया के लव कुश' को लेकर ये नोटिस जारी किया है. मंत्रालय ने चैनल को नोटिस जारी करते हुए इस शो पर महार्षि वाल्मिकी की छवि को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है. नोटिस में चैनल को इस मसले को लेकर अपना जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है.
मंत्रालय द्वारा जारी इस नोटिस में कहा गया है कि इस धारावाहिक में महार्षि वाल्मिकी और इतिहास से जुड़े तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. नोटिस में कहा गया है कि समाज के एक तबके के द्वारा पहले भी शो को लेकर पहले भी आपत्ति दर्ज कराई गई है, लेकिन पर उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.
नोटिस में कहा गया है, ''शो में ये दिखाया गया है कि भगवान राम महार्षि वाल्मिकि जी के आश्रम में जाकर लव और कुश से मिले थे जबकि ये सही नहीं है. भगवान राम, लव और कुश से उस दौरान मिले थे जब दोनों ने अश्वमेध यज्ञ के दौरान ने घोड़ों को पकड़ कर आयोध्या के खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर दिया था.''
चैनल को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. साथ ही नोटिस में ये कहा गया है कि यदि तय समय सीमा में कोई जवाब नहीं दिया गया तो ये मान लिया जाएगा कि चैनल के पास अपनी सफाई में कहने के लिए कुछ भी नहीं है. इस स्थिति में कानून के अनुसार जो भी आगे का एक्शन है वो लिया जाएगा.
आपको बता दें कि इससे पहले भी इस धारावाहिक को लेकर विवाद हो चुका है. बीजेपी के कई नेताओं ने भी इस शो को लेकर अपना विरोध जताते हुए बैन की मांग की थी. इसे बैन करने के खिलाफ पंजाब हाईकोर्ट में भी अपील की जा चुकी है. अब इस शो को लेकर मंत्रालय का ये नोटिस धारावाहिक के लिए एक नई परेशानी खड़ी कर सकता है.