बिग बॉस फेम आकाश ददलानी अपने बिग बॉस के सफर के दौरान किसी न किसी बात को लेकर हमेशा खबरों में बने रहते थे. वहीं बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे के साथ उनका जुड़ाव काफी खास रहा. हालांकि, शिल्पा के साथ उनकी कुछ कड़वी और मीठी यादें भी रहीं, लेकिन उनका अभी भी यही कहना है कि शिल्पा उनके बहुत करीब हैं.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान, आकाश ने शिल्पा के साथ बिताए पलों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ''हाल ही में शिल्पा मेरे घर आई थीं और हम दोनों ने साथ में गेम भी खेला.'' इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा, ‘’मैं उन्हें एक बहन की तरह उन्हें समझता हूं और इसके अलावा वह एक अच्छी इंसान भी हैं.‘’ वे आगे कहते हैं, ''मुझे मौका मिला, तो मैं शिल्पा के साथ काम करना पसंद करुंगा.''
जब उनसे पूछा गया कि वे बिग बॉस को लेकर क्या मिस करते हैं? उन्होंने कहा कि वे शो की हर चीज़ को याद करते हैं. उनक कहना है,''यहां मुझे हर प्रतियोगी के साथ बहुत ज्यादा मस्ती करने को मिला और मेरे लिए ये सब एक परिवार की तरह था.'' आपको बता दें कि रैपर आकाश की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है जिसके लिए वे बिग बॉस का बहुत ज्यादा आभार मानते हैं.