Karan Vohra becomes father: 'इमली' (Imli)  एक्टर करण वोहरा के घर में इन दिनों सेलिब्रेशन का माहौल है. करण और उनकी पत्नी बेला (Bella)  को जुड़वा बच्चे हुए हैं. करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खुशखबरी सबके साथ शेयर की. करण और बेला ने साल 2012 में शादी की थी. शादी के करीब 11 साल बाद उनके घर ये खुशियां आई हैं. 


करण इमली में अथर्व के रोल में नजर आते हैं. करण की पत्नी बेला इन दिनों अपने मायके दिल्ली में हैं. करण उन्हें जल्द अपने पास मुंबई बुलाने की योजना बना रहे हैं.




बेबी शावर की तस्वीरें हुई थीं वायरल


करण ने दिल्ली में बेला और उनके दोस्तों के लिए बेबी शावर किया था.सोशल मीडिया पर बेबी शावर की तस्वीरें वायरल हो गई थीं. पीच कलर के गाउन में बेला काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. वीडियो में करण और बेला किस करते दिख रहे हैं.


 






प्रेग्नेंसी में साथ नहीं रह पाए थे दोनों


ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा कि बच्चों से दूर रहना बहुत मुश्किल है. बेला की प्रेग्नेंसी के वक्त करण उनके साथ नहीं रह पाए थे और उन्हें इस बात का बहुत दुख भी है. हालांकि दोनों वीडियो कॉल पर हमेशा कनेक्टेड रहते थे. आपको पता दें कि करण सीरियल महक से पॉपुलर हुए थे. शो में उन्होंने शौर्य का किरदार निभाया था. शो में उनके साथ समीक्षा जयसवाल थीं, जो महक के किरदार में नजर आती थीं.


टीवी कपल गौतम रोडे-पंखुड़ी अवस्थी को भी जुड़वा बच्चे होने वाले हैं. इसके पहले टीवी एक्टर्स सौरभ राज जैन, उर्वशी ढोलकिया, किंशुक महाजन और करणवीर बोहरा के भी जुड़वा बच्चे हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें: 


Adipurush BO Collection: आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस पर धमाल! रिलीज के पहले दिन इतनी कमाई कर बनाया ये रिकॉर्ड