Sumbul Touqeer Khan: बिग बॉस 16 में एकदम सिंपल सी दिखने वाली और ज्यादा ना बोलने वाली एक कंटेस्टेंट को लोगों ने काफी पसंद किया. जी हां हम बात कर रहे हैं इमली फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान की.


जब सांवले रंग की वजह से सुम्बुल तौकीर को मिले ताने


एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. भले ही सुम्बुल ज्यादा मेकअप ना करती हो या फिर स्टाइलिश ना दिखती हो लेकिन उनके फैंस की गिनती में कोई कमी नहीं है. आज हम एक्ट्रेस के शुरुआती दिनों के बारे में बात करेंगे. 


 






सुम्बुल तौकीर ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में ही कर दी थी. साल 2011 में उन्होंने सोनी टीवी के धारावाहिक चंद्रगुप्त मौर्य में शुभदा का किरदार निभाया था. इसके बाद एक्ट्रेस जोधा अकबर में मेहताब के रोल में नजर आईं थीं. सुम्बुल ने डीआईडी लिटिल मास्टर्स जैसे टीवी रियलिटी शो में भी भाग लिया है. इसके अलावा 2016 में टीवी सीरियल वारिस और 2019 में इशारों इशारों में भी काम किया है. 


एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में बनाई अपनी अलग पहचान


इतना ही नहीं सुम्बुल तौकीर खान 2019 में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 से भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. सबसे ज्यादा एक्ट्रेस को स्टार प्लस के धारावाहिक इमली से मिलीं जिसमें उन्होंने एक इमली नाम की लड़की का ही किरदार निभाया. इसके बाद सुम्बुल को बिग बॉस 16 में देखा गया. जहां उनके फैंस को ये देखने को मिला कि सुम्बुल कितनी सिंपल और कम बोलने वाली लड़की हैं. 


 






सुम्बुल तौकीर ने टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. आज लोग उन्हें काफी प्यार और इज्जत देते हैं. उनके फैंस भी इंस्टाग्राम पर मिलियन में हैं. लेकिन क्या आपको पता है हमेशा से ऐसा नहीं था. इमली से मशहूर हुईं सुंबुल तौकीर खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सांवलेपन की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में लीड हीरोइन बनने में काफी मुश्किलें आईं. 


एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों ने उन्हें काली कहा, ताने मारे, रिजेक्शन भी मिला. सुम्बुल ने बताया था कि उनके शुरुआती दिन काफी मुश्किल थे. हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी. इसीलिए आज एक्ट्रेस बेहद सक्सेसफुल हैं. 


 


यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 15: कंटेस्टेंट मेघा 12,50,000 के इस सवाल पर हारीं, क्या आपको पता है सही जवाब?