Megha Chakraborty-Sahil Phull Dating: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'इमली' का सीजन 2 शुरू हो गया है. इस शो एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने अलविदा कह दिया और अब लीप के बाद इमली के बेटियों की कहानी दर्शायी जा रही है. इमली सीजन 2 (Imlie Season 2) में टीवी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती (Megha Chakraborty) लीड रोल प्ले कर रही हैं, शो में 'मीठी इमली' की भूमिका निभा रही मेघा चक्रवर्ती टीवी इंडस्ट्री की एक चर्चित स्टार हैं. हाल में एक्ट्रेस अपने को-एक्टर साहिल फूल (Sahil Phull) के साथ डेटिंग की खबरों से लाइम-लाइट में आ गई है. 


इस शो में साथ काम कर चुके हैं मेघा और साहिल


मेघा और साहिल फूल की डेटिंग की खबरें वायरल हो रही हैं. माना जा रहा है कि कपल के बीच जरूर दाल में कुछ काला है. मेघा यूं भी सोशल मीडिया पर साहिल के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. साहिल और मेघा ने टीवी शो काटेलाल एंड संस में साथ काम किया है, तब से इंडस्ट्री में दोनों की दोस्ती के चर्चे जोरों-शोरों से हो रहे हैं. साहिल छोटे पर्दे के नामचीन कलाकार हैं उन्होंने पिया रंगरेज़, कटेलाल एंड संस, उतरन और हैवान: द मॉन्स्टर सहित टीवी शो में अपने जबरदस्त अभिनय से खास पहचान हासिल की है. 






मेघा ने दिया था साहिल को बर्थडे सरप्राइज


बीते दिनों मेघा और साहिल ने अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से एक छोटा ब्रेक भी लिया था और दोनों गोवा वेकेशन पर निकले थे. गोवा में मेघा ने साहिल के लिए बीच बर्थडे सरप्राइड भी प्लान किया था और इसकी तस्वीरें और वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे. सरप्राइज का अरेंजमेंट किसी रोमांटिक डेट जैसा था और ये सब देखकर साफ कहा जा सकता है कि दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल रही है. सोशल मीडिया पर फैंस भी अपने चहेते एक्टर साहिल को जन्मदिन की बधाई देते नजर आए. बता दें कि, मेघा और साहिल के फैंस दोनों को प्यार से 'मेहिल' कहकर बुलाते हैं.






ऐसी अफवाहें हैं कि ये मेघा और साहिन दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त से भी बढ़कर हैं. टेलिचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त नहीं हैं, खैर, अभी तक दोनों स्टार्स की तरफ से डिंटग को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. 


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: टीना के धोखे से टूटा शालीन का दिल ! लड़ाई होने पर फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस