Imlie से जल्द विदा लेने वाली हैं ये एक्ट्रेस! सीरियल में लीप के बाद बदल जाएगा पूरा ट्रैक! ऐसे होगा अथर्वा-इमली की कहानी का The End
Megha Chakraborty To Exit From Imlie: इमली में अगस्त 2022 में 20 साल का लीप आया था जिसके बाद मेघा चक्रवर्ती, करण वोहरा और सीरत कपूर सीरियल का हिस्सा बने. अब एक बार फिर शो में लीप आने वाला है.
![Imlie से जल्द विदा लेने वाली हैं ये एक्ट्रेस! सीरियल में लीप के बाद बदल जाएगा पूरा ट्रैक! ऐसे होगा अथर्वा-इमली की कहानी का The End Imlie actress Megha Chakraborty decides to exit from serial after leap Atharva imlie story to be end Imlie से जल्द विदा लेने वाली हैं ये एक्ट्रेस! सीरियल में लीप के बाद बदल जाएगा पूरा ट्रैक! ऐसे होगा अथर्वा-इमली की कहानी का The End](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/30/7d0a3d406a214d89f86da0c632d5a7c31693381374224646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Megha Chakraborty To Exit From Imlie: स्टार्स प्लस पर आने वाला शो 'इमली' दर्शकों के मनपसंदीदा सीरियल्स में से एक है. अक्सर देखा जाता है कि किसी शो में लीप आने और पुराने कैरेक्टर्स के शो से निकल जाने के बाद सीरियल्स की टीआरपी गिर जाती है लेकिन 'इमली' में सुंबुल तौकीर और फहमान खान के एक्जिट करने के बाद भी सीरियल की टीआरपी बनी हुई थी.
इमली में अगस्त 2022 में 20 साल का लीप आया था जिसके बाद मेघा चक्रवर्ती, करण वोहरा और सीरत कपूर सीरियल का हिस्सा बने. अब शो की टीआरपी को बूस्टअप करने के लिए एक बार फिर लीप लाने की तैयारी की जा रही है. इस बीच खबर आ रही है कि इमली का किरदार निभाने वाली लीड एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती लीप के बाद शो से एक्जिट कर जाएंगी.
इमली और अथर्व की लव स्टोरी का होगा 'द एंड'
इंडिया फ़ोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, इमली और अथर्व की लव स्टोरी का द एंड हो जाएगा. एक बम धमाके में इमली, अथर्व और राणा परिवार की मौत हो जाएगी. वहीं इस धमाके में इमली और अथर्व की बेटी कैरी जिंदा बच जाएगी. इसके बाद अनु कैरी के साथ वाराणसी चली जाएगी. ऐसे में लीप के बाद की स्टोरी के हिसाब से शो के सेट को फिर से डिजाइन किया जा रहा है.
लीप के बाद दिखेंगे ये स्टार्स!
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि जेनरेशन लीप के बाद अद्रिजा रॉय और साई केतन राव 'इमली' में नए लीड किरदार निभाते नजर आएंगे. इस बात की जानकारी खुद साई केतन राव ने ईटाइम्स टीवी से बात करते दी है. उन्होंने कहा है कि वे 'इमली' के निर्माताओं से बात कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे स्क्रीन पर वापसी करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि निर्माताओं ने 'इमली' को काफी दिलचस्प बना दिया है. पहला जेनरेशन लीप काफी अच्छा था और अब वे दूसरे लीप के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन को लगता है गिरगिट से डर, बोले-'जब वो अपनी गर्दन ऊपर-नीचे करता है तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)