Shweta Tiwari को डेट कर रहे हैं 'इमली' फेम फहमान खान? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताया रिश्ते का सच
Imlie Fame Fahmaan Khan: फहमान खान ने श्वेता तिवारी संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, 'हमारे लिंकअप की अफवाह तब उड़नी शुरु हुई जब मैं उन्हें कोविड के दौरान बिल्डिंग के नीचे मिला था.'
![Shweta Tiwari को डेट कर रहे हैं 'इमली' फेम फहमान खान? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताया रिश्ते का सच imlie fame fahmaan khan date to shweta tiwari actor breaks silence on relationship rumours Shweta Tiwari को डेट कर रहे हैं 'इमली' फेम फहमान खान? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताया रिश्ते का सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/e14675abcc35d80361d2293fd80efc0b1721370787117618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fahmaan Khan Shweta Tiwari: टीवी के पॉपुलर शो 'इमली' में से फेम पाने वाले एक्टर फहमान खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बिग बॉस में जब एक्टर सुंबुल तौकीर खान से मिलने आए थे तो तभी से इन दोनों की डेटिंग की अफवाह शुरू हो गई थी. हालांकि दोनों ने ही साफ किया था कि वह सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त है. फहमान इन दिनों 'कृष्ण मोहिनी' सीरियल में नजर आ रहे है. इस शो में वह आर्यमैन का रोल प्ले कर रहे हैं. जिसमें फैंस उन्हें काफी पसंद भी कर रहे है.
श्वेता संग रिश्ते पर फहमान ने तोड़ी चुप्पी
फहमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर को लेकर कुछ समय पहले अफवाह उड़ी थी कि वह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को डेट कर रहे हैं. अब हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने श्वेता संग रिश्ते पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. जब एक्टर से पूछा गया कि सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' के टाइम पर आपके और श्वेता के रिश्ते को लेकर काफी रूमर्स थे कि आप उन्हें डेट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
श्वेता को डेट करने की अफवाह में कितनी सच्चाई है. इस बात का जवाब देते हुए फहमान ने कहा कि, 'इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. हम जानते है कि हमारा रिश्ता कैसा है, मैं उन्हें गुरु जी बुलाता था. सखी बुलाता था उन्हें, हमारा बॉन्ड काफी अच्छा था और वो भी मुझसे काफी बातें शेयर करती थी. मेरे रिलेशनशिप काफी अलग होते है. मुझे नहीं लगता कि जहां पर हम काम करते है वहां हमें किसी को डेट करना चाहिए. क्योंकि इससे काम पर काफी फर्क पड़ता है.'
'हम दोनों इन बातों पर हंसते है'
फहमान खान ने श्वेता संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, 'हमारे लिंकअप की अफवाह तब उड़नी शुरु हुई जब मैं उन्हें कोविड के दौरान बिल्डिंग के नीचे मिला था. तभी ऐसा कहा जाने लगा कि कोरोना के टाइम पर अगर आप किसी से मिल रहे हैं तो जरुर आपका उसके साथ कुछ होगा. लेकिन हम दोनों को ही इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. यहां तक कि हम दोनों इन बातों पर हंसते है.'
यह भी पढ़ें: लीप के बाद Anupamaa में आएंगे बड़े बदलाव, शो में ये नए किरदार लेंगे एंट्री, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)