Fahmaan Khan House: पुराना घर छोड़ने पर इमोशनल हुए ‘इमली’ के आर्यन, ‘नई शुरुआत’ पर कही ये बात
Fahmaan Khan House: 'इमली' फेम एक्टर फहमान खान जल्द ही नई शुरुआत करने वाले हैं. हालांकि, पुराना घर छोड़ने पर वह बेहद दुखी हैं. उन्होंने इस पर एक पोस्ट शेयर किया है.
![Fahmaan Khan House: पुराना घर छोड़ने पर इमोशनल हुए ‘इमली’ के आर्यन, ‘नई शुरुआत’ पर कही ये बात Imlie Fame Fahmaan Khan get emotional for saying goodbye to his old home Fahmaan Khan House: पुराना घर छोड़ने पर इमोशनल हुए ‘इमली’ के आर्यन, ‘नई शुरुआत’ पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/8d19d55347060e35fbb8b4eba30591001666068840208454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fahmaan Khan Old House Pics: टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में ‘आर्यन’ का किरदार निभाने वाले एक्टर फहमान खान (Fahmaan Khan) अपनी जिंदगी के एक नए पड़ाव की शुरुआत करने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि, एक्साइटमेंट के साथ पुरानी चीजों को छोड़ने पर उन्हें दुख भी हो रहा है. जल्द ही फहमान खान अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने अपना पुराना घर छोड़ दिया. पिछले 5 सालों से वह जिस घर में रह रहे थे, उससे उनका गहरा अटैचमेंट हो गया था. ऐसे में अपने पुराने घर को गुडबाय कहना उनके लिए आसान नहीं है.
फहमान खान ने पुराने घर को किया अलविदा
हाल ही में, फहमान खान ने सोशल मीडिया पर अपने पुराने घर को छोड़ने पर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं. उन्होंने अपने पुराने घर की कई तस्वीरें शेयर की हैं. फहमान का पुराना घर वाकई बहुत खूबसूरत था. उन्होंने घर को खाली करने की भी झलकियां दिखाईं. इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “थैंक यू ब्यूटीफुल घर. मैंने तुम्हारे साथ 5 साल बिताए हैं. मैं रहा, तुम्हें घर बनाया, रोया, हंसा, पार्टी की, हर मिनट का आनंद लिया, उत्साहित हुआ, बड़ा हुआ और तुम्हारे साथ अच्छी ऊंचाइयों को हासिल किया. मैं हमेशा तुम्हारे पास आराम के लिए आया था.”
View this post on Instagram
फहमान खान की नई शुरुआत
फहमान खान ने आगे लिखा, “इस जगह को टुकड़े-टुकड़े होते देखना मुश्किल था, लेकिन मैंने अलविदा कह दिया. नई शुरुआत के लिए चीयर्स.” फहमान खान ने अपने पुराने घर को भी काफी आलीशान तरीके से सजाया था. उनकी नई शुरुआत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है फहमान जल्द ही अपने नए घर की झलक दिखाएंगे.
बिग बॉस 16 में आएंगे फहमान खान?
बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि, फहमान खान भी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में आ सकते हैं. शो में उनकी ‘इमली’ की को-स्टार सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) भी हैं. फैंस उनके आने का बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक ये कंफर्म नहीं है कि, वाकई फहमान शो में आएंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन की वजह से फिर टूटीं सुंबुल! टीना का नाम लेकर दे दिया ऐसा ताना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)