Imlie Latest Update: इमली की सुम्बुल तौकीर बनेंगी मां! 5 साल के लीप के बाद शो में आएगा मजेदार ट्विस्ट
Imlie Latest Update: स्टार प्लस का सीरियल 'इमली' 5 साल के लीप पर होने जा रहा है. आइए आपको बताते हैं शो में क्या ट्विस्ट एंड टर्न होंगे.
![Imlie Latest Update: इमली की सुम्बुल तौकीर बनेंगी मां! 5 साल के लीप के बाद शो में आएगा मजेदार ट्विस्ट Imlie Latest Episode Update 5 Year Leap Imlie to be mother Imlie Latest Update: इमली की सुम्बुल तौकीर बनेंगी मां! 5 साल के लीप के बाद शो में आएगा मजेदार ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/f0a186a7cff7d4cfecff6b3dfa04ff6d1658035668_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imlie Update: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला डेली सोप ‘इमली’ (Imlie) इन दिनों दर्शकों के दिलों पर छा रहा है. सीरियल में इमली उर्फ सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) और आर्यन यानी फहमान खान (Fahmaan Khan) की जोड़ी और केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न के बाद ये शो TRP रेटिंग में टॉप 10 सीरियल्स में से एक है. खैर, शो को हाइप पर ले जाने के लिए मेकर्स एक और ट्विस्ट जोड़ने जा रहे हैं.
इमली में होगा 5 साल का लीप
मेकर्स शो को और इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए एक ट्विस्ट जोड़ रहे हैं. ये टीवी शो 5 साल की लीप लेने जा रहा है. ये पांच साल का लीप इमली और आर्यन की जिंदगी बदल देगा, क्योंकि सुम्बुल लंबे लीप के बाद 5 साल की बेटी की मां की भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में, ‘ई-टाइम्स’ को प्रोडक्शन हाउस के एक सोर्स ने इस लीप के पीछे की वजह का खुलासा किया है. सूत्र का कहना है कि, आर्यन और इमली की आगे की जर्नी दिखाने के अलावा शो में और कुछ नहीं बचा था. एक पॉइंट पर बार-बार इमली का खुद को बचाना, काफी बोरिंग हो जाता है. इसलिए एक एक लीप की प्लानिंग की गई. 5 साल के लीप के बाद पूरा ध्यान इमली और उनकी बेटी पर होगा.
5 साल की बच्ची की मां बनेंगी इमली
लीप के बाद सुम्बुल शो में पांच साल की बेटी चीनी की मां की भूमिका निभाएंगी. इमली अपना बच्चा खो देंगी और इमली व आर्यन दोनों अपनी गोद ली हुई बेटी चीनी के माता-पिता बन जाएंगे. बता दें कि, सुम्बुल और फहमान के अलावा शो में गायत्री देशमुख, राजश्री रानी, गौरव मुकेश और ज्योति गौबा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)