Rajshri Rani Pregnant: टीवी एक्ट्रेस राजश्री रानी 'इमली' और 'सुहानी सी एक लड़की' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी है. अब एक्ट्रेस को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है. राजश्री के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है. 


फोटो में राजश्री में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
इमली फेम एक्ट्रेस राजश्री मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. इन फोटोज में वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने प्रिंटिड ग्रीन कलर का सलवार- सूट पहना हुआ है. एक्ट्रेस अपने बेबी बंप के साथ पोज देती दिखाई दे रही है. इन फोटोज को देख ये लग रहा है कि वे अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एंजॉय कर रही हैं. कमेंट्स में एक्ट्रेस को उनके फैंस बधाई दे रहे हैं. 



2020 में राजश्री ने गौरव जैन संग रचाई थी शादी
बता दें कि, राजश्री ने साल 2020 में एक्टर गौरव जैन संग शादी की. दोनों की पहली मुलाकात सुहानी सी एक लड़की के सेट पर हुई थी. इस शो के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हुआ है फिर दोनों कुछ सालों एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचा ली. अब कपल अपने पहले बच्चे का दुनिया में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अगले साल फरवरी में अपने बच्चे को जन्म देंगी. राजश्री इन दिनों स्टार प्लस की सीरियल इमली में नजर आ रही हैं.


यह भी पढ़ें: क्या UT 69 में राज कुंद्रा ने खोले पॉर्नोग्राफी केस से जुड़े राज? जानें शिल्पा शेट्टी के हसबैंड की डेब्यू फिल्म में क्या है खास