Imlie: अपना आत्मसम्मान खोकर इमली करेगी राणा हाउस में वापसी? जानिए क्या है शो का नया ट्विस्ट
Imlie Spoiler Alert: स्टार प्लस का मशहूर शो लगातार अपने ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. शो की कहानी दर्शकों को बांधे रखती है.
Imlie Spoiler Alert: स्टार प्लस का शो 'इमली' हर गुजरते एपिसोड के साथ काफी दिलचस्प होता जा रहा है. शो का मौजूदा ट्रैक इमली को अथर्व के एक्ट्रा मैरिटियल अफेयर्स के बारे में जानने के इर्द-गिर्द घूमती है. इमली अपने स्वाभिमान और गरिमा को आगे रखने का फैसला करती है और राणा का घर छोड़ने का प्लान बनाती है. इस बीच, चीनी ने अथर्व में इंटरेस्ट दिखाना कम कर दिया है क्योंकि उसे अभिषेक नाम के एक अमीर शख्स से प्रपोजल मिला है.
शो के बारे में बात करें को चीनी जल्द ही अथर्व से संबंध तोड़ लेगी जबकि इमली भी उसे छोड़ देगी. अथर्व एक इमोशनल उथल-पुथल से गुजर रहा होगा क्योंकि चीनी ने उसे छोड़ दिया जबकि उसने इमली को चोट पहुंचाई.
रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही रुद्र की तबीयत खराब होने वाली है. रुद्र इमली को राणा के घर वापस लाना चाहेगा. रूद्र की खातिर अथर्व इमली से घर लौटने के लिए मजबूर करेगा. रूद्र को अपने पिता समान मानने वाली इमली उसकी हालत के बारे में जानकर पिघल जाएगी.
रूद्र की खातिर इमली घर लौटने का फैसला लेगी. इमली अपने स्वाभिमान और सिद्धांतों को अलग रखेगी और अथर्व के साथ एक ही छत के नीचे रहेगी. अथर्व पूरे समय दोषी महसूस करेगा. 'इमली' में करण वोहरा, मेघा चक्रवर्ती, सीरत कपूर जैसे कलाकारों सहित कई स्टार कलाकार हैं. इस सीरियल में आगे क्या होने वाला है. पल पल की अपडेट्स के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें- मैनेजर की शादी में Bharti Singh के बेटे गोला को लेकर भागी Shehnaaz Gill, क्यूट वीडियो हुआ वायरल