Imlie Upcoming Twist: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'इमली (Imlie TV Show)' की कहानी में इस वक्त हंगामा और मेलोड्रामा चल रहा है. शो की लीड किरदार इमली और आर्यन की जोड़ी एक-दूसरे के लिए तड़प रहे हैं लेकिन दोनों के बीच की कड़वाहट कम नहीं हो रही. फिलहाल शो में दोनों के बीच दूरियां और बढ़ने वाली हैं क्योंकि शो में जल्द ही आर्यन, मालिनी से शादी करने लेगा. इमली के लेटेस्ट प्रोमो ने इमली के फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. 


सीरियल 'इमली' में अब तक आपने देखा कि आर्यन, इमली को मनाने के लिए रवाना हो जाता है. यहां पर आर्यन इमली से मिलने की कोशिश करता है. दूसरी तरफ मालिनी जान जाती है कि आर्यन इमली को वापस लाने के लिए गया. मालिनी, आर्यन को हासिल करने नई साजिशे रचेगी. वहीं इमली अभी तक आर्यन से नाराज है और वो आसानी से मानने वाली नहीं है. एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और फहमान खान (Fahman Khan) के धमाकेदार शो में आगे जबरदस्त ड्रामा होने वाला है.


इमली में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट


सीरियल 'इमली' के लेटेस्ट एपिसोड (Imlie Latest Episode) आर्यन को सबक सिखाने के लिए मालिनी एक नया दांव खेलने वाली है. मालिनी की वजह से इमली एक बार फिर से नई मुसीबत में फंस जाएगी. शो के आगामी एपिसोड (Imlie Upcoming Twist 12 September 2022) में आप देखेंगे, आर्यन इमली को मनाने की कोशिश करेगा. आर्यन इमली से कहेगा कि वो उसके साथ जिंदगी बिताना चाहता है लेकिन इमली, आर्यन की कोई भी बात सुनने से इनकार कर देगी. वो आर्यन के साथ वापस भी लौटना नहीं चाहती. शो में आज रात आर्यन और इमली में खूब झगड़ा होगा. इमली की जिद से परेशान होकर आर्यन गुस्से में एक बड़ा फैसला ले लेगा. आर्यन समझ जाएगा कि इमली उसके साथ वापस नहीं आना चाहती तो वह घर वापस आते ही अपनी और मालिनी की शादी का ऐलान कर देगा. 






इमली को पता चल जाएगा कि आर्यन मालिनी के साथ शादी करने जा रहा है तो वह बौखला उठेगी. इमली को अपनी गलती का एहसास होगा. इमली आर्यन को रोकने के लिए निकल पड़ेगी. अब देखना ये है कि इमली आखिर कैसे अपने सुहाग को दोबारा हासिल करेगी? 


ये भी पढ़ें-


Youtuber Bindass Kavya: ट्रेन के में मिली घर से भागी 16 साल की यूट्यूबर, मां-बाप से मिलकर फूट-फूटकर रोई


स्ट्रगल के दिनों को याद कर Hina Khan का छलका दर्द, बोलीं- डार्क कॉम्प्लेक्शन की वजह से कर देते थे रिजेक्ट