महज छह महीने बाद ही अब बंद हो जाएगा यह मशहूर टीवी सीरियल
मुंबई: टीवी अभिनेत्री अल्का गुप्ता अब बड़ी हो गई हैं. साथ ही उनकी खूबसूरती में भी काफी निखार आता दिखाई दे रहा है. अल्का को हम जी टीवी के सीरियल 'रानी लक्ष्मीबाई' के उनके किरदार से खास तौर पर जानते हैं. इस शो में अल्का ने रानी लक्ष्मीबाई के बचपन का किरदार निभाया था. रानी लक्ष्मीबाई शो के बाद से वह घर-घर में मशहूर हो गई थीं. इस शो के बाद अल्का ने साउथ की इंडस्ट्री की तरफ रुख किया है जहां उन्हें लोगों ने काफी सराहा.
लम्बे वक्त से टीवी से दूर रहने वाली इस अभिनेत्री ने वापस से भारतीय टीवी की तरफ रुख किया. उन्हें अपने नए शो 'शक्तिपीठ के भैरव' सीरियल में लीड रोल निभाते देखा जा सकता है. उनका यह शो नवंबर 2017 को शुरू हुआ था. शो के शुरू होने के बाद अल्का सीरियल में अल्का की एक्टिंग को काफी सराहना मिली.
मगर शायद हर अच्छी चीज का भी अंत होता है. तो बता दें कि इस सीरियल के भी दिन अब पूरे हो गए हैं. ऐसी खबरें हैं कि यह शो भी अब जल्द ही ऑफ-एयर हो जाएगा. यहां तक कि इस शो के कास्ट ने इस सीरियल का आखिरी एपिसोड शूट कर लिया है.