दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल रामायण और महाभारत एक बार फिर से पुराने दिनों को ताज़ा कर रहे हैं. सिर्फ सीरियल ही नहीं, बल्कि इन सीरियल्स के हर किरदार को लोग एक बार फिर से याद कर रहे हैं. राम, सीता, लक्ष्मण, कृष्ण, अर्जुन के अलावा, महाभारत का एक चरित्र भी है जो लोगों के दिल और दिमाग में बसी हुई है. उनका ऊंचा कद ही उनकी पहचान है. हम बात कर रहे हैं महाभारत के भीम की. जी हां, शो के इस किरदार को कोई कैसे भूल सकता है. तो आइए आपको बताते हैं पांच पांडवों में से एक भीम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती के बारे में.


6 दिसंबर 1947 को जन्मे प्रवीण कुमार सोबती धारावाहिक में आने से पहले एक शानदार एथलीट हुआ करते थे. उस समय वह हैमर और डिस्क थ्रो में एशिया के नंबर एक खिलाड़ी रहे हैं.


यही नहीं, प्रवीण ने ओलंपिक में भी हिस्सा था. लेकिन खेल के मैदान में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें धारावाहिक महाभारत से पहचान मिली. वह बीआर चोपड़ा के धारावाहिक महाभारत में भीम का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुए. लोग उन्हें प्रवीण के रूप में कम और भीम के रूप में अधिक जानने लगे. एक इंटरव्यू के दौरान प्रवीण ने एक्टिंग से पहले अपने शेड्यूल के बारे में बताया था. प्रवीण ने कहा, ''एक भी दिन ऐसा नहीं है जब मैं 3 बजे नहीं उठता हूं. गांव में जिम जैसी कोई चीज़ नहीं थी और न ही मैंने तब तक ऐसा कुछ देखा था. मैं चक्की के टुकड़ों का भार उठाकर ट्रेनिंग लेता था, जो मां घर पर पीसती थी. मैं सुबह तीन बजे से ट्रेनिंग लिया करता था.''



आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि प्रवीण को अपनी बॉडी बनाने में तीन साल का समय लगा था और जब उन्हें लोगों ने देखा तो वे पहचान नहीं पाए. उनका शरीर पूरी तरह से स्वदेशी आहार से बना था. जब प्रधानाध्यापक ने स्कूल में प्रवीण की ताकत देखी, तो उन्होंने उन्हें स्पोर्ट्स में भेजना शुरू कर दिया. इसके साथ ही, प्रवीण ने कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की और 1966 के राष्ट्रमंडल खेलों में डिस्कस थ्रो के लिए चुने गए. प्रवीण ने जमैका में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता. उसी समय 1972 में, प्रवीण ने जर्मनी के म्यूनिख शहर में आयोजित ओलंपिक में भाग लिया.



उनके मित्र ने उन्हें महाभारत में भीम के चरित्र की जानकारी दी. इसके अलावा उनके दोस्त ने बताया कि बीआर चोपड़ा भीम की भूमिका के लिए एक शक्तिशाली लड़के की तलाश कर रहे हैं और प्रवीण से मिलना चाहते हैं. उसी समय प्रवीण बीआर चोपड़ा से मिले और उनका चयन हो गया. इसी समय प्रवीण कुमार सोबती की सफलता की यात्रा शुरू हुई. उन्होंने महाभारत के अलावा चाचा चौधरी में साबू और लगभग 50 फिल्मों में भूमिका निभाई है.


यहां पढ़ें


'महाभारत' की 'गांधारी' रह चुकी हैं गोल्ड मेडलिस्ट, छोटी सी उम्र में ही किया था ये कारनामा