CAA के विरोध में गौहर खान ने कहा- मुंबई में नहीं हूं, लेकिन मेरी भावनाएं आपके साथ हैं
मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में आज सीएए के विरोध में हो रहे प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ हिस्सा लिया है.
![CAA के विरोध में गौहर खान ने कहा- मुंबई में नहीं हूं, लेकिन मेरी भावनाएं आपके साथ हैं In protest against CAA, Gauhar Khan said - I am not in Mumbai, but my feelings are with you CAA के विरोध में गौहर खान ने कहा- मुंबई में नहीं हूं, लेकिन मेरी भावनाएं आपके साथ हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/19203253/gaurha-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान नागरिक संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध के में सामने आई हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मुंबई में हो रहे विरोध के लिए अपना समर्थन जाहिर किया. उन्होंने यह भी जाहिर किया कि हालांकि, वह आज होने वाले विरोध में शामिल होने के लिए मुंबई में नहीं हैं, लेकिन उनकी भावना सभी के साथ है.
अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "मैं मुंबई में नहीं हूं! लेकिन आप लोगों के साथ मेरी भावनाएं हैं!''
Not in mumbai ! But my spirit with u ! In solidarity n support ! #PeacefulProtests #CitizenshipAmmendmentAct #BaN ! India for all ! No to #Bhedbhav NO to #Division ! HinduMuslimSikhIsaai #BhaiBhai pic.twitter.com/EjovHvKI9H
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 19, 2019
बता दें मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में आज सीएए के विरोध में हो रहे प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर भी पहुंचे थे. इस प्रदर्शन में फरहान के साथ उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी शामिल हुईं.
विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के पहले फरहान अख्तर ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ ट्विटर पर लोगों को मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान में प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया था.
फरहान ने सीएए विरोधी प्रदर्शन के संबंध में ट्वीट किया था, "यहां आपको यह जानने की जरूरत है कि ये विरोध प्रदर्शन महत्वपूर्ण क्यों हैं. 19 अगस्त को मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान में मिलते हैं. सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन करने का समय खत्म हो गया है."
फरहान के अलावा अगस्त क्रांति मैदान में जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसी नारेबाजी की. शहर में हजारों छात्र और राजनीतिक कार्यकर्ता अगस्त क्रांति मैदान की तरफ कूच करते दिखे जिन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर ले रखे थे.
यहां पढ़ें
'सावधान इंडिया' से सुशांत सिंह की छुट्टी किये जाने के बाद अब सामने आई स्टार भारत चैनल की प्रतिक्रिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)