Sacred Games 2 में पंकज त्रिपाठी ने वन-टेक शॉट में दिया 11 मिनट का एक मोनोलॉग
नेटफ्लिक्स की तरफ से रिलीज़ प्रोमो में ऐसा नजर आ रहा है कि गुरुजी के किरदार के माध्यम से सीरीज के आगे की कहानी गढ़ी है.
![Sacred Games 2 में पंकज त्रिपाठी ने वन-टेक शॉट में दिया 11 मिनट का एक मोनोलॉग In Sacred Games 2, Pankaj Tripathi gave a 11-minute monologue in a one-tech shoot Sacred Games 2 में पंकज त्रिपाठी ने वन-टेक शॉट में दिया 11 मिनट का एक मोनोलॉग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/02075822/guruji.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में 11 मिनट का एक मोनोलॉग वन-टेक शॉट दिया है, जिसे वह अपने अब तक के कार्यकाल का सबसे चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस मानते हैं. नेटफ्लिक्स के इस लोकप्रिय शो में पंकज गुरुजी के किरदार में नजर आएंगे, जो गणेश गाइतोंडे के 'तीसरे बाप' के रूप में भी लोकप्रिय है.
पंकज ने बताया, "सेक्रेड गेम्स 2' में एक सीन करने के दौरान वन-टेक में मुझे एक मोनोलॉग कहना था, जो कि मेरे लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण शॉट था."
अभिनेता ने आगे कहा, "वह जादुई अनुभव था और उस खास सीन के शूट के लिए मुझे काफी वक्त देना पड़ा. मुझे याद है कि अनुराग ने मुझे फिर से इसे बोलने के लिए कहा था, तब तक किसी को नहीं पता था कि यह इतना लंबा खिंचेगा."
बताया जा रहा है जिस कि सीरीज में पंकज त्रिपाठी का किरदार 80 के दशक के लोकप्रिय धर्मगुरु रजनीश ओशो के आधार पर पंकज त्रिपाठी के किरदार को गढ़ा गया है.
नेटफ्लिक्स की तरफ से रिलीज़ प्रोमो में ऐसा नजर आ रहा है कि गुरुजी के किरदार के माध्यम से सीरीज के आगे की कहानी गढ़ी है.
पंकज त्रिपाठी ने अपनी भूमिका के बारे में कहा, "गुरुजी एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, अन्य लोगों की तरह उनकी अपनी शैली है. उन्हें भी लगता है कि उनकी मान्यताएं और विचार दूसरों से श्रेष्ठ हैं और जीवन के लिए उनका दृष्टिकोण सही है."
पंकज ने कहा, "मुझे इस टीम के साथ काम करना पसंद है, मैंने उनके साथ एक शानदार वक्त बिताया. अब मैं उन्हें (अनुराग कश्यप, वरुण ग्रोवर) कई सालों से जानता हूं. समान विचारधारा वाले लोगों के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है."
रणवीर शौरी के साथ काम करने को लेकर पंकज ने कहा, "रणवीर शौरी के साथ मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है और मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं. मेरे थिएटर के दोस्तों के साथ मुझे शूटिंग करना अच्छा लगता है."
'सेक्रेड गेम्स 2' 15 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
देखें सेक्रेड गेम्स का प्रोमो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)