TRP: छोटे पर्दे पर कपिल का जादू बरकरार, 'नागिन 3' ने टॉप 5 में बनाई जगह
पिछले हफ्ते की टीआरपी रैंकिंग में 'नागिन' को बड़ा झटका लगा था और वो शिर्ष पांच से बाहर हो गया था. लेकिन इस हफ्ते उसने दमदार वापसी करते हुए तीसरी जगह हासिल कर ली है.
![TRP: छोटे पर्दे पर कपिल का जादू बरकरार, 'नागिन 3' ने टॉप 5 में बनाई जगह In TRP ranking Khatron Ke Khiladi 9 the number one position, the kapil sharma show, nagin 3 TRP: छोटे पर्दे पर कपिल का जादू बरकरार, 'नागिन 3' ने टॉप 5 में बनाई जगह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/17170211/kapil-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' ने बड़ा उलटफेर करते हुए इस हफ्ते की टीआरपी रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन हासिल कर ली है. वहीं कलर्स के एक और शो 'नागिन 3' ने भी एक बार फिर से टॉप 5 में एंट्री कर ली है. पिछले हफ्ते की टीआरपी रैंकिंग में 'नागिन' को बड़ा झटका लगा था और वो शिर्ष पांच से बाहर हो गया था.
इस हफ्ते की टीआरपी रैंकिंग में जहां 'खतरों के खिलाड़ी' ने नंबर वन की पोजिशन हासिल की है. वहीं कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' अपनी नंबर दो की जगह बचाने में कामयाब रहा है. कलर्स के शो 'नागिन 3' ने एक बार फिर से टॉप 5 में एंट्री करते हुए नंबर तीन की जगह हासिल की है. सोनी का शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' चौथे स्थान पर रहा. जी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य' को पांचवी जगह मिली है.
छोटे पर्दे पर राखी निभाएंगी ऐसा किरदार दर्शक भी हो जाएंगे हैरान
बता दें कि कुछ वक्त पहले खबर आई थी, अपने पिछले सीजन के मुकाबले फिक्शन टीवी शो 'नागिन' अपना जादू दर्शकों पर चलाने में नाकाम रहा है. इस वजह से इस शो को फरवरी में ऑफ एयर किया जा रहा है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)