मुम्बई: मुम्बई पुलिस ने ‘बिग बॉस 13’ पर रोक लगाने की मांग के साथ-साथ शो विरूद्ध प्रदर्शन होने के मद्देनजर बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा वाले घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि करणी सेना के सदस्यों समेत प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शुक्रवार को पश्चिम मुम्बई के बांद्रा में खान के निवास के बाहर प्रदर्शन किया था.
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने मौके से प्रद्रर्शनकारियों को हिरासत में लिया और निवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी.’’
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी ‘बेड फ्रेंड्स फोरएवर’ नाम के कॉन्सेप्ट को शामिल करने को लेकर ‘बिग बॉस 13’ पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. इस नए कॉन्सेप्ट के तहत विरोधी कंटेस्टेंट्स को दूसरे के साथ बिस्तर साझा करना होता है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस कॉन्सेप्ट की करणी सेना समेत कई संगठनों ने भारी आलोचना की है जिन्होंने दावा किया है कि यह अश्लीलता को बढ़ावा देती है और भारतीय संस्कृति के विरूद्ध है.’’
उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए हमने अभिनेता के घर के बाहर चौकसी बढ़ा दी है. स्थिति अब सामान्य है.
यहां पढ़ें
Bigg Boss 13: रश्मि देसाई पर चिल्लाने को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला से नाराज फैंस, ट्विटर पर भड़के
बीजेपी विधायक ने की 'बिग बॉस' को बैन करने की मांग, कहा- सलमान खान पर लगाई जाए रासुका
राजपूत करणी सेना ने 'बिग बॉस 13' पर प्रतिबंध की खबर को झूठा करार दिया