भारत अपने 72वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने की तैयारी में है. इस दिन न केवल भारतीयों के बीच गर्व की भावना पैदा होती है बल्कि यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाता है. कुछ लोग इस दिन को नेशनल हॉलिडे के रूप में गिन सकते हैं, लेकिन इस दिन का बेहतर उपयोग किया जा सकता है. आप निश्चित रूप से अपने टेलीविजन या लैपटॉप के सामने बैठे यह दिन गुजारने वाले हैं, आज के दिन कॉमन बॉलीवुड रोमांटिक फिल्मों या मेलो ड्रामा डेली सोप को देखने के बजाए क्यों न ऐसी टीवी सीरीज के साथ 72वें स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट करें जिसे देखने के बाद हर हिन्दुस्तानी देशभक्ति में डूब जाना चाहेगा.



अनिल कपूर, साक्षी तनवार स्टारर सीरीज '24' 15 अगस्त के दिन देखने ते लिए बेहद आदर्श कार्यक्रम है. 15 अगस्त के दिन जब अधिकांश लोग देश के लिए प्यार दिखाते हुए त्रिरंगा का बैज लगाए घूमते हैं, वहीं अनिल कपूर को जय सिंह राठौर के किरदार में आज के दिन देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि देश और प्रधानमंत्री को (नील भूपलम) को आतंकियों से बचाने के लिए अनिल का किरदार अपने परिवार को परवाह नहीं करता है.


आप में से ज्यादातर को शाहरुख खान की 'फौजी' की भूमिका याद होगी. शाहरुख खान की सफलता 1988 में दूरदर्शन पर दिखाए गए टीवी सीरीज फौजी से भी जुड़ी है. इस सीरीज में एक जिम्मेदार सेना के अधिकारी के रूप में शाहरुख लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय के किरदार को छोटे पर्दे पर बखूबी निभाते हैं.


श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित सीरीज 'संविधान' भारत के संविधान की रूपरेखा तैयार होने और इसके लागू होने को लेकर बनाई गई सीरीज भारतीय टीवी जगत के लिए एक नायाब तोहफा है. भारतीय संविधान के निर्माण पर आधारित यह सीरीज 2014 में राज्यसभा टीवी पर दिखाया गया था.


अनुभवी फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल की ऐतिहासिक सीरीज 'भारत एक खोज' अपने देश की संस्कृति और धरोहर के बारे में एक नायाब प्रस्तुति है. बेनेगल ने इस टीवी सीरीज को जवाहरलाल नेहरू की किताब द डिस्कवरी ऑफ इंडिया के आधार पर तैयार किया है.