Independence day special: भारतीय सेना पर तो कभी स्वतंत्रता सेनानियों पर, देशभक्ति जगाने वाले इन टॉप 5 सीरियल्स को भूले नहीं होंगे आप
Independence Day: 2014 में आया टीवी शो पुकार एक्टर और एमटीवी के मशहूर वीजे रणविजय सिंह ने मेजर राजवीर शेरगिल का किरदार निभाया था. यह सारियल महज 24 एपिसोड्स का था.
Indian TV Shows: स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का एक अवसर है. 15 अगस्त के दिन देशभर के कई संस्थानों और प्रतिष्ठित इमारतों को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रोशन किया जाता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे सीरियल्स जो भारत सेना से लेकर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर बने हैं. इन सीरियल्स को आज तक लोग नहीं भूला पाए हैं.
देशभक्ति जगाने वाले इन टॉप 5 सीरियल्स को भूले नहीं होंगे आप
2014 में आया टीवी शो पुकार एक्टर और एमटीवी के मशहूर वीजे रणविजय सिंह ने मेजर राजवीर शेरगिल का किरदार निभाया था. यह सारियल महज 24 एपिसोड्स का था. इस टीवी शो का निर्देशन देवेन भोजानी ने किया था. यह सीरियल देशभक्ति की भावना से भरा हुआ था. इसके अलावा भारतीय संविधान के निर्माण पर आधारित यह सीरियल साल 2014 में राज्यसभा चैनल पर आता था. यह काफी चर्चित सीरियल था. इसमें देशभक्ति का जज्बा देखने का लायक था.
भारतीय सेना पर तो कभी स्वतंत्रता सेनानियों पर इन कलाकारों ने निभाया रोल
1990 के दशक में दूरदर्शन के डीडी मेट्रो पर आने वाला शो सी हॉक्स काफी लोकप्रिय था. यह सीरियल 1 साल तक नंबर वन रहा था. बता दें कि यह पूरा सीरियल इंडियन कोस्ट गार्ड ऑफिसर्स की लाइफ आधारित था. इस शो में अनूप सोनी, ओम पुरी, सिमोन सिंह जैसे टॉप कलाकारों ने काम किया था.
साथ ही दूरदर्शन में 1988 में एक सीरियल आया था फोजी, जिसमें शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था. अभिनेता SRK ने लेफ्टिनेंट अभमन्यू का किरदार निभाया था. इन सभी सीरियल को देखकर हर कोई देशभक्ति में डूब जाता है. हमारे देश के वीर जवानों की शौर्य गाथा को न सिर्फ फिल्मों में दिखाया गया है बल्कि इन्हें टीवी शो में भी काफी तवज्जो दी गई है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: फिनाले के मंच पर सलमान-शाहरुख की जोड़ी करेगी धमाल, धांसू एंट्री लेंगे SRK और दीपिका पादुकोण