India Best Dancer 4: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सबसे पसंदीदा होमग्रोन डांस रियलिटी शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर' अपने चौथे सीजन के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. अपना डांसिंग टैलेंट दिखाने के लिए मेकर्स 18 मई को भारत की राजधानी दिल्ली में 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर' की तलाश शुरू करेंगे.
दिल्ली में इस जगह होगा 'इंडियाज बेस्ट डांसर' का ऑडिशन
अगर आपके पास सही डांस मूव्स हैं और आप इस मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं, तो 18 मई 2024 को सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, मेट्रो लाइन के सामने, सेक्टर 10 द्वारका, नई दिल्ली, दिल्ली 110075 में 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर' के लिए ऑडिशन दें. जाने-माने कोरियोग्राफ़र, पुनीत जे पाठक हंसवी टोंक के साथ, शहर के युवा डांस लवर्स का टैलेंट देखने के लिए ऑन-ग्राउंड ऑडिशन में मौजूद रहेंगे.
दिल्ली में होने वाले ऑडिशन को लेकर एक्साइटेड पुनीत जे पाठक कहते हैं, 'डांस की दुनिया में योगदान देने को लेकर दिल्ली का एक इतिहास रहा है और हम शहर की युवा सेंसेशनल डांसिंग प्रतिभाओं को खोजने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो इस प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बना सकें. तो ज़रूर आएं और ऑडिशन दें, क्योंकि इस तरह के शो ऐसे अवसर हैं जो डांस प्रेमियों के सपनों को साकार करने में उन्हें मजबूत बनाते हैं.'
वहीं अपनी खुशी जाहिर करते हुए हंसवी टोंक कहती हैं, 'दिल्ली में इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 4 के ऑडिशन का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. यह शहर मेरे दिल के करीब है, इससे उन दिनों की यादें ताज़ा हो गईं जब मैं ऑडिशन के लिए दिल्ली गई थी. इस शहर ने मुझे और कई और लोगों को कभी हार न मानने और अपनी फील्ड में मौजूद अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया है. मुझे बहुत खुशी है कि मैं आईबीडी 3 के लिए जाने की हिम्मत जुटा सकी.'
बता दें कि 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर 4' जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर लॉन्च होगा.
यह भी पढ़ें: SSMB 29: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म का हिस्सा नहीं है वीरेन स्वामी, राजामौली की फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट