Ram Siya Ke Luv Kush: टीआरपी चार्ट पर कई टीवी शोज टॉप फाइव में है. दर्शक अपनी पसंद के सीरियल्स को देखना बिल्कुल भी नहीं चूकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इंडिया में टीवी की शुरूआत काफी छोटे लेवल पर हुई थी. यहां तक कि शो रामायण और महाभारत भी कम बजट में ही बने थे. लेकिन धीरे-धीरे टीवी शो के बजट में उछाल आया. आज की तारीख में सबसे बड़े और सबसे महंगे इंडिया के शो का बजट अब तक बनी किसी भी फिल्म से ज्यादा है.
ये है इंडिया का सबसे महंगा टीवी शो
साल 2019 में सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने रामायण पर आधारित 'राम सिया के लव कुश' नाम का एक पौराणिक शो आया था. ये शो उस समय टीवी का सबसे बड़ा शो था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के हर एपिसोड को बनाने में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आया. मिड-डे के मुताबिक इस शो की कुल लागत 650 करोड़ रुपये थी, जो पहले या बाद में किसी भी टीवी शो या फिल्म से ज्यादा थी.
अगस्त 2019 में शो की रिलीज के समय, सबसे महंगी फिल्म साहो थी, जिसका बजट 350 करोड़ रुपये था. राम सिया के लव कुश ने इसे लगभग दोगुना कर दिया. यहां तक कि आरआरआर (500 करोड़ रुपये) और ब्रह्मास्त्र (400 करोड़ रुपये) भी इसके करीब नहीं पहुंच सकीं. मजेदार बात ये है कि 2023 में, रामायण पर आधारित फिल्म - आदिपुरुष - भारत की सबसे महंगी फिल्म बन गई. हालांकि इसका बजट भी 550 करोड़ रुपये था, फिर भी ये 'राम सिया के लव कुश' से कम है.
एक एपिसोड का खर्च जान लगेगा झटका
इसी के साथ प्रभास की आने वाली फिल्म - कल्कि 2898 एडी - 600 करोड़ रुपये के बजट के साथ आदिपुरुष से लेने के लिए तैयार है, वहीं बात करें 'राम सिया के लव कुश' की तो ये शो उत्तर रामायण पर आधारित था, जिसमें भगवान राम और सीता के पुत्र लव और कुश शामिल थे. शो में भगवान राम के रूप में हिमांशु सोनी और सीता के रूप में शिव्या पठानिया ने रोल निभाया था, साथ ही कृष चौहान और हर्षित काबरा ने लव और कुश का किरदार प्ले किया. ये शो अगस्त 2019 से फरवरी 2020 में खत्म होने तक 141 एपिसोड तक प्रसारित हुआ.