Indian Idol 1: सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडन करीब 20 सालों से जनता के दिलों पर राज कर रहा है. पहले सीजन के विनर अभिजीत सावंत बने थे तो अमित साना रनरअप रहे थे. लेकिन सालों बाद अमित ने आरोप लगाया है कि अभिजीत को जीताने के लिए फिनाले से पहले उनकी वोटिंग लाइंस बंद कर दी गई थी. जिस पर अब अभिजीत ने रिएक्ट किया है. 


अमित के आरोपों पर अभिजीत ने तोड़ी चुप्पी
इंडियन आइडल 1 के विनर अभिजीत सावंत ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में इस पर बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि- अमित बहुत सीधा साधा है. मैंने कई शोज में हिस्सा लिया है. किसी भी कॉन्पिटिशन को हारने के कई कारण होते हैं. ये सिर्फ एक ही चीज नहीं है. अभिजीत ने बताया कि शायद उनके लोगों ने ऐसा कहा होगा क्योंकि वो इमोशनल फील कर रहे होंगे. 


अंभिजीत ने कहा 20 साल बाद ऐसी बात करना समझ से परे
अभिजीत ने अमित साना के आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि पूरा भारत दोनों को वोट कर रहा है तो ऐसा नहीं हो सकता कि एक को वोट मिल रहे हों और दूसरे को नहीं. शो इंटरनेशनल लेवल पर मॉनिटर हो रहा था. सिंगर ने कहा कि अमित ने उन्हें राजनीती प्रभाव की वजह से विनर बनाया गया हालांकि ऐसा नहीं है. अभिजीत ने कहा कि अब 20 साल बाद ये बात करने का कोई मतलब नहीं है. 


अमित ने किया था ये दावा 
इंडियन आइडल 1 के रनरअप अमित साना ने सिद्धार्थ कनन के साथ किए इंटरव्यू में चैनल पर आरोप लगाया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि फिलाने से ठीक पहले उनकी वोटिंग लाइन्स बंद कर दी गई थी. उनका परिवार अभिजीत को वोट कर पा रहा था लेकिन उन्हें नहीं. बता दें कि, इंडियन आइडल सीजन 1 का ग्रैंड फिनाले 5 मार्च 2005 को टेलीकास्ट हुआ था. इस सीजन को फराह खान और सोनू निगम ने जज किया था. 


यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana-Priyanka Chopra की फिल्मों में किया काम, फिर रूठी किस्मत, सड़क किनारे फल बेचने को मजबूर हुआ ये एक्टर