सिंगरृ नीती मोहन को अपने भतीजे विभोर पराशर, जो एक उभरते ड्रमर और गायक हैं, पर गर्व है. विभोर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 10' के टॉप 14 में शामिल हो गए हैं. नीती ने एक बयान में कहा, "मुझे उसके (विभोर) के ऊपर बहुत गर्व है. मैं उसे बचपन से देखती आई हूं. जब भी मैंने उसे देखा है वह लगातार अपने स्किल्स को पॉलिश करने, कीबोर्ड, ड्रम और नए उपकरणों को सीखने का प्रयास कर रहता है."






"मैंने 'इंडियन आइडल' का एपिसोड देखा और मुझे वास्तव में अच्छा लगा कि जब विभोर ने अपनी सिंगिंग से जजों को इंप्रेस किया. विभोर हमेशा सुधार और सीखने के लिए मुझसे मार्गदर्शन लेता रहा है और अब मैं वास्तव में इस सच्चाई से खुश हूं और गर्व करती हूं कि विभोर ने अपनी योग्यता से इंडियन आइडल टॉप 14 में अपना स्थान हासिल किया है."



'इंडियन आइडल 10' शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक जज करते हैं शो के होस्ट मनीष पॉल है.