नई दिल्लीः सोनी टीवी चैनल ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. यह प्रोमो वीडियो इंडियन आइडल 11 के फिनाले का है. वीडियो में बताया जा रहा है कि इंडियन आइडल 11 का फिनाले 23 फरवरी को होने जा रहा है. इसके साथ ही वीडियो में अभिनेता आयुष्मान खुराना डांस परफॉर्म करने दिख रहे हैं. वहीं बी-टाउन से नीना गुप्ता और गजराज राव भी इंडियन आइडल 11 के फाइनल में शामिल होते देखे जा सकते हैं.
शेयर किए गए प्रोमो में नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया की धमाकेदार एंट्री को देखा जा सकता है. प्रोमो में नेहा एक बड़े सफेद ड्रैगन प्रॉप पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं विशाल बाइक पर बैठकर मंच पर स्टाइलिश एंट्री करने जा रहे हैं. इसके साथ ही हिमेश एक राजा की तरह एक बड़ी सी आकर्षक कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.
इंडियन आइडल 11 के फिनाले के दौरान मेजबान आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ अपनी डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतते दिख रहे हैं. वहीं द कपिल शर्मा शो में सपना का किरदार करने वाले कृष्णा अभिषेक भी दर्शकों को गुदगुदाते दिखेंगे.
बता दें कि इंडियन आइडल सीजन 11 का मुकाबला 5 प्रतियोगियों के बीच दोने जा रहा है. शो के फआइनल में सनी हिंदुस्तानी, रोहित राउत, अंकोना मुखर्जी, एड्रिज़ घोष और रिधम कल्याण ने जगह बनाई है. वहीं हिमेश रेशमिया, अमित कुमार और शमीर टंडन पहले ही सनी हिंदुस्तानी को अपने साथ काम करने के लिए साइन कर चुके हैं.