टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के आने वाले एपिसोड का थीम बहुत ही स्पेशल होने वाला है. इस एपिसोड में मेल कंटेस्टेंट्स और फीमेल कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबल करेंगे. फीमेल कंटेस्टेंट्स को जज अनु मलिक लीड करेंगे और मेल कंटेस्टेंट्स को मनोज मुंतशिर लीड किया जाएगा. मनोज मुंतशिर स्पेशल जज के रूप में दिखाई देंगे. 


हालांकि, आने वाले वीकेंड स्पेशल एपिसोड का सब इंटरेस्टिंग हिस्सा अरुणिता कांजिलाल का परफॉर्मेंस होगा. वह हारमोनियम पर परफॉर्म करेंगी. अरुणिता अपने गाने की प्रतिभा से पहले ही ऑडियंस और जजों को प्रभावित कर चुकी हैं और उन्होंने अपने करीबी दोस्त पवनदीप राजन की मदद से हारमोनियम सीखा है. अब अरुणिता अपनी हारमोनियम की स्किल्स से ऑडियंस को खुश करेंगी. 


पवनदीप राजन से सीखा हारमोनियम बजाना


परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद अनु मलिक अरुणिता से पूछेंगे कि उन्होंने हारमोनियम बजाना कहां से सीखा. अरुणिता बताएंगी कि पवनदीप राजन ने इस कला सिखाने में मदद की. वह कहेंगी कि वह हारमोनियम बजाना सीखना चाहती थी और वह पवनदीप राजन का भी आभार व्यक्त करेंगी. अरुणिता कहेंगी,"“मेरा हमेशा से हारमोनियम सीखने की ओर झुकाव था लेकिन ऐसा करने का मौका कभी नहीं मिला."






अरुणिता ने की पवनदीप राजन की तारीफ


अरुणिता आगे कहेंगी, "आखिरकार, 'इंडियन आइडल सीजन 12' की वजह से इसे सीखने का मौका मिला. मैंने पवनदीप राजन से कहा जोकि दयालु और धैर्यवान थे, जिन्होंने मुझे कुछ हफ़्ते के लिए ट्रेनिंग दी, जिससे मुझे मंच पर प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास मिला. मैं भविष्य में उनसे कई और संगीत इंस्ट्रूमेंट सीखने की उम्मीद करती हूं. वह एक बहुत ही सच्चे और मददगार लड़का हैं और मुझे खुशी है कि मुझे उनमें एक शिक्षक मिला है."


ये भी पढ़ें-


मशहूर शेफ संजीव कपूर सीधे किचन से 20,000 हेल्थ वर्करों को पहुंचा रहे हैं खाना


KBC 13: इस बार भी पीपीई किट में होगी शो की शूटिंग, बायो बबल समेत ये होंगी समानताएं