Singer Mohd Danish Welcome A Baby Boy: 'इंडियन आइडल 12' के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश बेहद खुश हैं. उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है और सिंगर का घर किलकारियों से गूंज उठा है. अप्रैल 2023 में फरहीन अफरीदी से शादी करने वाले सिंगर ने अपने बेटे के आने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है, साथ ही उन्होंने अपने नन्हे-मुन्ने की एक झलक भी शेयर की है. हाल ही में 'सुपरस्टार सिंगर 3' में मेंटर के रूप में काम करने वाले मोहम्मद दानिश अब पिता के रूप में एक नई भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 


दानिश के घर गूंजी किलकारियां
सिंगर ने अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और वहां एक पोस्ट शेयर की. अपने बच्चे के साथ दिल को छू लेने वाली फोटोज पोस्ट करते हुए दानिश ने लिखा, ‘खुदा का शुक्र है, इससे बड़ा कोई अहसास नहीं…आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.’ जैसे ही मोहम्मद दानिश ने सोशल मीडिया पर यह खबर शेयर की, उनके पोस्ट पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. इंडियन आइडल 12 के उनके कलीग से लेकर म्यूजिक कंपोजर विशाल मिश्रा तक सभी ने उनके पोस्ट पर बधाई संदेश भेजे. 






दानिश की फोटो पर फैंस दी बधाई
दानिश की फोटोज की बात करें तो वह अपने न्यू बॉर्न बेबी को हाथों में लिए दिख रहे हैं. जिस तरीके से वह अपने बच्चे को हाथों में लिए हैं और उसे निहार रहे हैं, उससे लग रहा है कि उनको इस पल का बेसब्री से इंतजार था. दानिश की पोस्ट पर सलमान अली ने लिखा, ‘अरे माशा अल्लाह, अल्लाह खूब नवाजे मेरे बच्चे को.’ विशाल मिश्रा ने भी दानिश को बधाई दी और दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, ‘मुबारक हो दानिश.’ सायली कांबले ने भी एक मैसेज लिखा, ‘बधाई हो दाना..आपके और फरहीन भाभीजी के लिए बहुत खुश हूं.’ इसके साथ उन्होंने खूब सारे दिल वाले इमोजी भी पोस्ट किए. 


डेढ़ साल पहले हुई थी शादी 
बता दें कि दानिश ने मशहूर सिंगर शादाब और अल्ताफ की बहन फरहीन अफरीदी से 27 अप्रैल 2023 को शादी रचाई थी. उनकी शादी में सोनू निगम, राखी सावंत, पलक मुच्छल और जावेद अली सहित कई हस्तियां शामिल हुईं थीं. मोहम्मद दानिश पहली बार द वॉयस के दूसरे सीजन में दिखाई दिए, लेकिन उन्हें इंडियन आइडल 12 में पहचान मिली थी.


इसे भी पढ़ें: ‘मुर्शिद’ और ‘बस्तर’ ही नहीं, इन फिल्मों में भी दिखा बाहुबली माफियाओं का आतंक, OTT पर यहां कर सकते हैं एंजॉय