सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' पिछले कई दिनों से लगातार विवादों में घिरा हुआ है. शो की इंटरनेट पर काफी आलोचनाएं हो रही हैं. अब इंडियन आइडल  के पहले सीजन के विजेता रहे अभिजीत सावंत ने भी शो की आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेकर्स कंटेस्टेंट्स के गाने की प्रतिभा से ज्याद उनकी दर्द भरे बैकग्राउंड और दुखभरी कहानियों पर फोकस करते हैं.


अभिजीत सावंत ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा,"आजकल, मेकर्स की दिलचस्पी इस बात में ज्यादा है कि क्या पार्टिसिपेंट जूते पॉलिश कर सकता है या वह कितना गरीब है, न कि उसकी प्रतिभा से. आपको रिजनल रियलिटी शो देखना चाहिए जहां ऑडियंस को अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के बैकग्राउंड के बारे में कुछ भी पता न हो. उनका फोकस सिर्फ सिंगिंग पर होता है."


हिंदी रिएलिटी शोज में दर्दभरी कहानियां 


अभिजीत सावंत ने आगे कहा," लेकिन हिंदी रिएलिटी शोज में कंटेस्टेंट्स की दुखद और दर्दभरी कहानियां दिखाई जाती हैं. फोकस सिर्फ उसी पर है." अभिजीत ने अपने समय का उदाहरण दिया जब वह शो में परफॉर्म करते वक्त एक गाने के बोल भूल गए थे. उन्होंने कहा, "जजों ने आपस में फैसला किया कि मुझे एक और मौका दिया जाना चाहिए."






ऑडियंस खुद जिम्मेदार


अभिजीत सावंत ने आगे कहा,"लेकिन मैं आपको विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगर आज ऐसा होता, तो इसे ऑडियंस के सामने एक नाटकीय इफेक्ट्स के साथ परोसा जाता. हालांकि ऑडियंस खुद भी इसकी जिम्मेदार हैं. हिंदी भाषा की जनता हमेशा अधिक मसाले की तलाश में रहती है."


किशोर कुमार के बेटे ने की आलोचना


बता दें कि पिछले 'इंडियन आइडल 12' का पिछले वीकेंड का एपिसोड दिवंगत किशोर कुमार स्पेशल था. इस मौके पर उनके बेटे और आरजे अमित कुमार को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. शो के ऑनएयर होने के बाद शो मेकर्स और जजों पर किशोर कुमार के गाने को अजीब तरीके से गाने पर आपत्ति जताई थी. इसके साथ ही ऑडियंस ने इसे लेकर मेकर्स और शो की आलोचना की थी.  


ये भी पढ़ें-


Khatron Ke Khiladi 11: दिव्यांका त्रिपाठी ने केपटाउन में बनाया नया दोस्त, पति और किताबों को कर रही हैं याद


Deepika Padukone Tattoo: दीपिका पादुकोण की गर्दन पर RK Tattoo के बनने और इसे मिटाने की कहानी काफी दिलचस्प है, आप भी जानें